महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार को अपने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन एक्सयूवी700 के दो नये संस्करण पेश करने की घोषणा की जो डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध होंगे।
एमएंडएम लिमिटेड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सात सीटों वाले दो नए संस्करण – एएक्स7 लग्जरी एमटी और एएक्स7 लग्जरी एटी प्लस एडब्ल्यूडी (ऑल-व्हील ड्राइव) की कीमत क्रमश: 19.99 लाख रुपये और 22.89 लाख रुपये है।
विज्ञप्ति के अनुसार ये कीमतें पहली 25,000 बुकिंग के लिए लागू होंगी, जो सात अक्टूबर से शुरू होने वाली है। कंपनी एक्सयूवी700 को दो सीरीज- एमएक्स और एडरिनोएक्स (एएक्स) में पेश करती है।
कंपनी के बयान के मुताबिक, “एएक्स7 वेरियंट एक वैकल्पिक लक्जरी पैक के साथ उपलब्ध होगा। मानक AX7 सुविधाओं के अलावा, लक्जरी पैक में इमर्सिव थ्रीडी साउंड, विद्युत रूप से तैनात स्मार्ट दरवाजे के हैंडल, 360 डिग्री सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, ड्राइवर नी एयरबैग, पैसिव कीलेस एंट्री और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।
महिंद्रा ने इसके अलावा एक्सयूवी700 के लिए अपनी वेबसाइट पर “एड टू कार्ट” फंक्शन को भी लॉन्च किया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस तरह का फीचर पहली बार यहीं देखने को मिला है, जिसके जरिए कस्टमर्स अपने वेरियंट कन्फिगरेशन को सेव कर सकेंगे, जिसमें बुकिंग खुलने के पहले फ्यूल टाइप, सीटिंग कैपेसिटी, कलर और डीलर प्रेफ्ररेंस आदि जैसी चीजें रहेंगी।
दरअसल, एक्सयूवी 700 की बुकिंग सात अक्टूबर को सुबह 10 बजे शुरू होगी। माना जा रहा है कि जैसे ही बुकिंग चालू होगी, तब ढेर सारे लोग एक वक्त पर अपने लिए गाड़ी चाहेंगे, वह भी तब जब शुरुआत में गाड़ियां लिमिटेड होंगी और बुकिंग के हिसाब से उन्हें डिलिवर भी किया जाएगा। एड टू कार्ट के जरिए इसी भड़-भड़ वाली स्थिति से बचा जा सकता है।
एक्सयूवी 700 को कार्ट में ऐड कर लें, जहां आपको उसके पसंदीदा रंग, फ्यूल, ट्रांसमिशन, सीटिंग वेरियंट आदि का चुनाव करना होगा। आप इसे सेव कर के कार्ट में रख लें और जब बुकिंग खुले, तो फटाफटा जाकर पेमेंट कर दें।