Mahindra Discount Offer: देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) अपनी कार पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जिन गाड़ियों पर छूट ली जा सकती है, उनमें Bolero, XUV300, Marazzo, XUV500 और Alturas G4 शामिल हैं। कंपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) पर भी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बोलेरो पर 24 हजार रुपये तो स्कॉर्पियो पर 39 हजार रुपये और एक्सयूवी 500 पर 85 हजार रुपये तक का फायदा मिल रहा है। सबसे ज्यादा डिस्काउंट मराजो Alturas G4 SUV पर मिल रहा है।
कंपनी की इस एंट्री लेवल एसयूवी केयूवी300 पर भी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस एसयूवी की खरीद पर आप 39,000 रुपये तक का फायदा पा सकते हैं। यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों वैरिएंट्स में उपलब्ध है।
वहीं कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक बोलेरो की खरीद पर भी बोलेरो पर 24 हजार रुपये तक का फायदा दे रही है। इस कार की कीमत 8.17 लाख रुपये से 9.14 लाख रुपये के बीच है।
XUV500 पर कंपनी 85 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। इसमें 40 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 9 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। इसकी कीमत 15.13 लाख से 19.56 लाख रुपये के बीच है।
महिंद्रा की प्रीमियम एसयूवी BS6 Alturas G4 पर सबसे ज्यादा 3 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। इस फ्लैगशिप एसयूवी की कीमत 28.73 लाख से 31.73 लाख रुपये के बीच है। कंपनी के मुताबिक यह ऑफर इन चुनिंदा मॉडल्स पर तब तक वैलिड है जब तक कंपनी के पास स्टॉक खत्म नहीं हो जाता।