Mahindra Bolero Car: देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की बोलेरो एसयूवी की भारतीय बाजार में अलग ही पहचान है। घरेलू बाजार में कंपनी की यह बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है। अगर आप बोलेरो कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इसका सबसे सस्ता मॉडल (बेस) (B2 Diesel) 89 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं।
इस वेरिएंट की कुल कीमत 8,91,197 (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। 89 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको पांच साल के लिए कुल 8,02,197 रुपये का लोन लेना होगा। इसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस तरह आपको पांच साल में कुल 10,17,900 रुपये चुकाने होंगे जिसमें से ब्याज के रूप में कुल 2,15,703 रुपये होंगे।
बात करें ईएमआई की तो आपको 16,965 रुपये पांच साल तक भरने होंगे।
अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो सात साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान डाउनपेमेंट 89 हजार की होगी और लोन अमाउंट भी 8,02,197 रुपये ही होगा। आपको कुल 11,11,740 रुपये पांच साल के भीतर चुकाने होंगे जिसमें से 3,09,543 रुपये ब्याज के रूप में होंगे। इस दौरान आपको 13,235 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
बता दें कि इस 5 सीटर कार का इंजन 2523 सीसी का है जो कि 63 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। दमदार इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस एसयूवी की फ्यूल टैंक कपैसिटी 60 लीटर है। इस कार का व्हील साइज 16 इंच का है। हेडलाइट के साथ डीआरएल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयर बैग भी मिलता है।