रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों से अपने ग्राहकों का मैगनेटिक स्ट्रिप बेस्ड एटीएम कार्ड को EMV (Europay, MasterCard और Visa) चिप बेस्ड एटीएम कार्ड से बदलने का निर्देश दिया है। आरबीआई ने इस संबंध में एक सर्क्यूलर जारी किया था। इस सर्क्यूलर में सभी मैगनेटिक स्ट्रिप बेस्ड एटीएम को बदलने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2018 रखी गई है। इसके बाद मैगनेटिक स्ट्रिप बेस्ड सभी एटीएम कार्ड बेकार हो जाएंगे।
किस तरह बदलें पुराना एटीएम कार्डः यदि कोई व्यक्ति मैगनेटिक स्ट्रिप एटीएम कार्ड को EMV चिप एटीएम कार्ड से बदलना चाहते हैं तो इसके 2 तरीके हैं। पहला तरीका है Net Banking और दूसरा तरीका है अपनी होम ब्रांच में जाकर अप्लाई करना।
Net Banking- इस तरीके से एटीएम कार्ड बदलने के लिए ग्राहकों के पास अपने बैंक की नेट बैंकिंग होना जरूरी है। अगर देश के सबसे बडे़ बैंक एसबीआई की बात करें तो नेट बैंकिग से कार्ड बदलवाने के लिए सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट http://www.Onlinesbi.com पर जाना होगा। इसके बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर यूजर्स अपने अकाउंट में लॉगिन करना है। इसके बाद जो होमपेज खुलकर सामने आएगा, उसमें से e-Service ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जो ऑप्शन सामने आएंगे, उसमें से ATM Card services को चुनना होगा। इसके बाद Request ATM/Debit Card को सिलक्ट करना होगा।
इसके बाद जो पेज खुलेगा, उस पर ग्राहकों नए एटीएम के लिए सेविंग अकाउंट को चुनना होगा। एटीएम पर छपने वाले नाम को दिए गए कॉलम में भरना होगा। इसके बाद वांछित एटीएम को सलेक्ट कर सबमिट करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद एटीएम अगले 7 वर्किंग डेज में आपके घर आ जाएगा। बता दें कि इस सर्विस को सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी तरह दूसरे बैंकों के ग्राहक भी नेटबैंकिंग में जाकर नए कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बैंक में जाकर- इस तरीके में ग्राहकों को स्थानीय ब्रांच जाना होगा, जहां आपका खाता है। इसके बाद ग्राहकों को बैंक में एक फॉर्म भरना होगा और इस फॉर्म को बैंक में सबमिट करने के बाद एटीएम 7 कार्यदिवस के अंदर ग्राहकों के घर भेज दिया जाएगा।