Meerut City – Lucknow – Meerut City Vande Bharat Timings: गाजियाबाद से सटे हापुड़ जिले के लोगों को रेलवे ने गुड न्यूज दी है। उत्तर रेलवे आने वाली 27 जुलाई 2025 से लखनऊ और मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हापुड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भी स्टॉपेज प्रदान करने जा रहा है।

इसके अलावा उत्तर रेलवे 27 अगस्त 2025 से इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार वाराणसी तक करने जा रही है। वाराणसी तक विस्तार के बाद ट्रेन संख्या 22489 वाराणसी मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शाम के 20.10 बजे हापुड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

Hapur Vande Bharat Time: किस समय हापुड़ पहुंचेगी 22489 / 22490 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन?

उत्तर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आन वाली 27 जुलाई से लखनऊ – मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन / मेरठ सिटी – लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हापुड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 22489 लखनऊ से मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शाम के 20.58 मिनट पर हापुड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद 21.00 बजे मेरठ सिटी की तरफ रवाना होगी। इसी तरह 22490 मेरठ सिटी – लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह के 7.08 बजे हापुड़ पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद 7.10 बजे लखनऊ की तरफ रवाना होगी।

Lucknow Meerut Vande Bharat Time Table: लखनऊ – मेरठ वंदे भारत ट्रेन का टाइम

क्रम संख्यारेलवे स्टेशन कोडरेलवे स्टेशनआगमन समयप्रस्थान समयहॉल्ट टाइमदूरी
1LKOलखनऊ NRSource14:450
2BEबरेली18:0218:042:00236
3MBमुरादाबाद19:3219:375:00326
4MTCमेरठ सिटी22:000:00459

Meerut Lucknow Vande Bharat Time Table: लखनऊ – मेरठ वंदे भारत ट्रेन का टाइम

क्रम संख्यारेलवे स्टेशन कोडरेलवे स्टेशनप्रस्थान समयप्रस्थान समयह़ॉल्ट टाइमदूरी
1MTCमेरठ सिटी6:350
2MBमुरादाबाद8:358:405:00134
3BEबरेली10:0410:062:00224
4LKOलखनऊ NR13:450:00459

नई दिल्ली से गाजियाबाद के रास्ते पटना के लिए इस तारीख से चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, नोट कर लीजिए स्टॉपेज और टाइमिंग