Lucknow Chhapra Special Vande Bharat Express Train: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तकरीबन सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां पड़ चुकी हैं। छुट्टियों के दौरान लोगों को ट्रेन यात्रा में असुविधा न हो, इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने बहुत सारी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। उत्तर रेलवे द्वारा जिन स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है, उनमें ट्रेन संख्या 02270 लखनऊ से छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन और ट्रेन संख्या 02269 छपरा से लखनऊ वंदे भारत स्पेशल ट्रेन शामिल है। आइए आपको इन दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के टाइम और स्टॉपेज…

02270 लखनऊ से छपरा वंदे भारत स्पेशल ट्रेन – लखनऊ से चलने वाले यह स्पेशल ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हर दिन दोपहर में 14.15 बजे अपने सफर की शुरुआत करेगी। लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से चलने के बाद यह स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस सुलतानपुर जंक्शन, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर होते हुए रात के 21.30 बजे छपरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

02270 Lucknow to Chhapra Special Vande Bharat Train Stoppage & Timings

क्रमरेलवे स्टेशनआगमन समयप्रस्थान समय
1लखनऊ चारबाग NRप्रथम स्टेशन2.15 PM
2सुलतानपुर4.05 PM4.07 PM
3वाराणसी जंक्शन6.20 PM6.25 PM
4गाजीपुर सिटी7.33 PM7.35 PM
5बलिया8.23 PM8.25 PM
6सुरेमनपुर8.55 PM8.57 PM
7छपरा जंक्शन9.30 PMअंतिम स्टेशन

02269 छपरा से लखनऊ वंदे भारत स्पेशल ट्रेन – छपरा रेलवे स्टेशन से चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हर दिन रात में 23.00 बजे अपने सफर की शुरुआत करेगी। छपरा रेलवे स्टेशन से चलने के बाद यह स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी जंक्शन, सुलतानपुर जंक्शन होते हुए अगले दिन सुबह 6.30 बजे लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

02269 Chhapra to Lucknow Special Vande Bharat Train Stoppage & Timings

क्रमरेलवे स्टेशनआगमन समयप्रस्थान समय
1छपरा जंक्शनप्रथम स्टेशन11.00 PM
2सुरेमनपुर11.35 PM11.37 PM
3बलिया12.05 AM12.07 AM
4गाजीपुर सिटी12.59 AM01.01 AM
5वाराणसी जंक्शन02.30 AM02.35 AM
6सलतानपुर जंक्शन04.48 AM04.50 AM
7लखनऊ चारबाग NR6.30 AMअंतिम स्टेशन

नोट: इन ट्रेनों से जुड़ी अंतिम जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट जरूर विजिट कर लें। भारतीय रेलवे विभिन्न परिस्थितियों के मद्देनजर कई बार ट्रेनों के समय और रूट में बदलाव करता है। इसलिए यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट विजिट करें या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर जरूर कॉल कर लें। क्या Vande Bharat Express में यात्रियों को सर्व की गईं एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक? मानवाधिकार आयोग ने दर्ज किया केस, जांच शुरू