LPG subsidy: कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते देश में आर्थिक स्तर पर लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लॉकडाउन के चलते बीते एक महीने से व्यापार पर असर पड़ रहा है तो वहीं नौकरीपेशा लोगों को सैलरी पर लगातार संकट के बादल हैं। वहीं कई कंपनियां कर्मचारियों को पूरी सैलरी नहीं दे रही। इस मुश्किल घड़ी में भी लोग एलपीजी सिलिंडर पर सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी को स्वेच्छा से छोड़े रहे हैं। वहीं वे लोग जो संकट की इस घड़ी में इस सब्सिडी को अब नहीं छोड़ना चाहते वे आसानी से फिर से सब्सिडी अपने खाते में पास सकते हैं।
इसके लिए केंद्र सरकार की ‘पहल’ योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ग्राहकों को सबसे पहले https://mylpg.in/index.aspx पर विजिट करना होगा। इसके बाद 17 अंकों वाली एलपीजी आईडी को दर्ज करना होगा। एलपीजी आईडी न पता होने पर आप पेट्रोलियम कंपनी को सेलेक्ट कर उपभोक्त संख्या और एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए भी काम हो जाएगा। इनमें से किसी भी एक जानकारी को दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आगे के प्रॉसेस को फॉलो करने के बाद आपकी सब्सिडी बहाल कर दी जाएगी।
ऑफलाइन ऐसे करें आवेदन: सबसे पहले अपनी गैस एजेंसी से संपर्क करें। संबंधित अधिकारियों से इस बारे में बात कर लें और दोबारा से सब्सिडी पाने के संबंध में रिक्वेस्ट डाल दें। दोबारा से गैस सब्सिडी पाने के लिए एक शर्त भी है। आपको गैस एजेंसी को यह बताना पड़ेगा कि आपकी कुल वार्षिक आय 10 लाख रुपए या उससे कम है।
अगर ये रकम तय किए गए पैमाने से अधिक हुई, तो आप सब्सिडी नहीं पा पाएंगे। फिर से सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड और बैंक खाता संख्या सरीखी जानकारी भी मुहैया करानी पड़ेगी। आगे की प्रक्रिया गैस एजेंसी वाले पूरी करेंगे। ग्राहक के आवेदन पर सप्ताह में गैस कंपनी के क्षेत्रीय प्रभारी फॉर्म जांचेंगे, जिसके बाद सब्सिडी बहाल की जाएगी। सब्सिडी पाने के लिए बैंक खाते का आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।