LPG Insurance Policy: क्या आपको पता है आपके रसोई गैस सिलेंडर का फ्री बीमा होता है और आपको दुर्घटना की स्थिति में 50 लाख रुपये तक का मुआवजा मिलता है। पेट्रोलियम कंपनियां ग्राहक को एलपीजी गैस सिलिंडर से होने वाले हादसों पर पर्सनल एक्सीडेंट कवर उपलब्ध कराती हैं। आपने निजी बीमा, घर का बीमा, दुकान का बीमा आदि के बारे में सुना होगा लेकिन एलीपीजी गैस सिलिंडर पर भी बीमा कवर मुहैया करवाया जाता है।

इस बीमा कवर की खास बात यह है कि ये ग्राहक को बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है यानी की इसके लिए ग्राहक को किसी भी तरह का प्रीमियम नहीं चुकाना होता। अगर किसी शख्स की गैस सिलेंडर दुर्घटना की वजह से मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को 50 लाख रुपये दिए जाते हैं जबकि घायल पर 40 लाख रुपये। अब सवाल यह है कि किसी के साथ इस तरह की दुर्घटना होती है तो वह कैसे इस बीमा के तहत कवर पा सकता है। इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जिसे फॉलो करने के बाद आसानी से बीमा राशि हासिल की जा सकती है।

नियमों के मुताबिक ऐसा व्यक्ति जिसने एलपीजी कनेक्शन लिया है और उसके या परिवार के साथ कोई ऐसी दुर्घटना हो जाती है तो बीमा राशि का हकदार होगा। इसके लिए घटना की सूचना तुरंत ही नजदीकी पुलिस स्टेशन और अपने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर को देनी होती है। संबंधित एरिया ऑफिस हादसे की जांच की वजह की पता लगाते हैं।

जांच में यह पता लगाया जाता है कि हादसे की वजह एलपीजी सिलिंडर ही है या नहीं। इसके बाद आपसे एफआईआर की कॉपी, घायलों के इलाज के पर्चे व मेडिकल बिल, मृत्यु प्रमाणपत्र आदि की मांग की जाती है। आपकी तरफ से एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर मुआवजे की राशि की मांग करता है। हादसे में मौत होने पर प्रति एक्सीडेंट प्रति व्यक्ति 6 लाख रुपये तो वहीं ब्लास्ट आदि के चलते ग्राहक की प्रॉपर्टी, घर को नुकसान पहंचने पर प्रति एक्सीडेंट 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस क्लेम मिलता है मिलता है। जानकारी के अभाव में उपभोक्ता इसका फायदा नहीं उठा पाते।