Lodhipur Bishanpur Railway Station Train Schedule: उत्तर रेलवे ने चैत्र अमावस्या मेले के अवसर पर मुरादाबाद स्थित लोदीपुर बिशनपुर रेलवे स्टेशन पर 12 ट्रेनों को अस्थायी रूप से ठहराव देने का फैसला किया है। उत्तर रेलवे ने जिन ट्रेनों को लोदीपुर बिशनपुर रेलवे स्टेशन पर रोकने का फैसला किया है, वे सभी निर्धारित तारीखों पर दो मिनट के लिए यहां रुकेंगी। आइए आपको बताते हैं उत्तर रेलवे ने किन ट्रेनों को लोदीपुर बिशनपुर रेलवे स्टेशन पर रोकने का फैसला किया है।

ट्रेन संख्या और ट्रेन का नामआगमन समयप्रस्थान समयलोदीपुर बिशनपुर पर स्टॉपेज की तारीख
14315 बरेली से नई दिल्ली इंटरसिटी6.566.5828.3.25 और 29.3.25
54075 बरेली – दिल्ली22.3122.3328.3.25 और 29.3.25
15011 लखनऊ – चंडीगढ़ एक्सप्रेस6.096.1128.3.25 और 29.3.25
22453 लखनऊ – मेरठ सिटी एक्सप्रेस20.1920.2128.3.25 और 29.3.25
14321 बरेली – भुज आला हजरत एक्सप्रेस8.198.2128.3.25
14311 बरेली – भुज आला हजरत एक्सप्रेस8.198.2129.3.25
14316 बरेली – भुज इंटरसिटी एक्सप्रेस19.4019.4228.3.25 और 29.3.25
15910 लालगढ़ – डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस10.2910.3128.3.25 और 29.3.25
22454 मेरठ सिटी – लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस9.109.1228.3.25 और 29.3.25
15128 नई दिल्ली – बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस14.4014.4228.3.25 और 29.3.25
14322 भुज – बरेली आला हजरत एक्सप्रेस18.1918.2128.3.25
14312 भुज – बरेली आला हजरत एक्सप्रेस18.1918.2129.3.25

नोट: इन सभी ट्रेनों की विस्तृत जानकारी, स्टॉपेज और यात्रा वाले दिन समय के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://www.enquiry.indianrail.gov.in और रेल मदद हेल्पलाइन 139 पर जरूर पता कर लें।

राधा स्वामी सत्संग के अवसर पर रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, नोट कर लीजिए टाइम और स्टॉपेज

Vande Bharat Express: अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी वंदे भारत, दो मिनट का होगा स्टॉपेज