असंगठित क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए पेंशन की व्यवस्था करने के लिए केंद्र सरकार ‘अटल पेंशन योजना’ चला रही है। संगठित क्षेत्र के कर्मचारी पीएफ आदि के जरिए भविष्य के लिए कुछ रकम जमा कर लेते हैं, पर असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए यह बड़ी चुनौती होती है। इस योजना के तहत 42 रुपये प्रति माह निवेश पर आजीवन पेंशन की व्यवस्था की जा सकती है। इस स्कीम के जरिए सरकार 1 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की पेंशन मुहैया करवाती है।
खास बात यह है कि जितनी जल्दी इस योजना में निवेश किया जाएगा, उतना ही फंड जमा होगा। बुढ़ापे को आर्थिक तौर पर सुरक्षित करने वाली इस स्कीम को अबतक करोड़ों लोगों ने केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना को चुना है।
इस स्कीम में सभी लोग निवेश नहीं कर सकते क्योंकि सरकार ने इसपर शर्तें बनाई हुई हैं। शर्तों के मुताबिक कोई भी नागरिक 18 से 40 साल की उम्र में ले सकता है लेकिन वह असंगठित क्षेत्र से जुड़ा हो।
इसके साथ ही 60 साल की उम्र पूरी हो जाने के बाद ही पेंशन जारी की जाती है। इसमें आपको 60 साल की उम्र में 1,000, 2,000, 3,000, 4,000 और 5000 रुपये तक मंथली पेंशन मिलने का प्रावधान है।
42 रुपये प्रति माह निवेश के लिए ये शर्त जरूरी
सिर्फ 42 रुपये प्रति माह के जरिए भी इसमें निवेश किया जा सकता है। हालांकि शर्त यह है कि निवेशकर्ता की उम्र का 18 साल होना जरूरी है। इस उम्र में अगर आप प्रति माह 42 रुपये निवेश करना शुरू कर देते हैं तो 60 साल का होने पर आपको आजीवन हर महीने 1 हजार रुपये पेंशन मिलेगी।