एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन एक खास प्लान Tech-Term लेकर हाजिर हुआ है। बीमा कंपनी के Tech-Term प्लान में ग्राहकों को बहुत सी सुविधा मिलेंगी। Tech-Term विदाउट प्रॉफिट, प्योर प्रोटेक्शन ऑनलाइन टर्म इश्योरेंस पॉलिसी है, जो बीमाधारक के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बाद उसके परिवार को वित्तीय सुरक्षा देती है। यानी अगर बीमाधारक की आकस्मिक मौत हो जाती है कि उसके परिवार को बीमा की राशि मिलेगी। हालांकि पॉलिसी होल्डर के जीवित रहने पर कुछ नहीं मिलेगा। क्योंकि यह एक टर्म प्लान है।

कंपनी के पॉलिसी के मुताबिक योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी व्यक्ति को सिर्फ ऑनलाइन ही आवदेन करना होगा और इसमें किसी बिचौलिए की कोई भूमिका नहीं होगी। इसकी बिक्री एक सितंबर से शुरू हो चुकी है। टेक टर्म प्लान का नंबर 854 है। वहीं UIN नंबर 512N333V01 है।

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति इस प्लान का हिस्सा बनना चाहता है कि उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष जरूर हो। हालांकि 75 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को भी इस प्लान में शामिल नहीं किया जाएगा। वह भारतीय नागरिक हो। वह भारत का प्रवासी नागरिक नहीं होना चाहिए। अगर व्यक्ति भारतीय मूल का है तब भी इस योजना के दायरे में नहीं आएगा।

पॉलिसी की समय अवधि कम से कम 10 वर्ष होगी जबकि अधिकतम अवधि 40 वर्ष तक होगी। हालांकि अधिकतम मैच्योरिटी की उम्र 80 साल रखी गई है। इसके अलावा न्यूनतम बीमा की रकम पचास लाख रुपए होगी। इसमें धूम्रपान करने वाला और धूम्रपान ना करने वाले दोनों ही वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है। बीमे की अधिकतम रकम को निर्धारित नहीं किया गया यानी कितना भी बड़ा प्लान लिया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक पॉलिसी खरीदने वालों को किश्त का भुगतान साल में या छह माह में करना होगा। ये भुगतान, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, ई वॉलेट के जरिए भी किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक योजना में शामिल होने वाले उक्त व्यक्ति की खुद की आय का जरिया होना चाहिए। योजना में कोई भी शख्स अपने अलावा दूसरे शख्स को नहीं चुन सकता।

बता दें कि टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी कामकाजी लोगों के लिए बहुत उपयुक्त है। ऐसे मामले में इसकी भूमिका भी काफी बढ़ जाती है जब आप पर बच्चे और माता-पिता आश्रित हों।