LIC New Jeevan Anand Policy: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी एलआईसी देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी है। लाखों लोगों ने इस कंपनी पर अपना पैसा इसमें निवेश किया हुआ है। एलआईसी पर निवेशकों का भरोसा इसलिए है क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित कंपनी है। ऐसे में अन्य प्राइवेट कंपनियों की तुलना में इसमें निवेशकों का पैसा डूबने की गुजाइंश बेहद कम होती है।
यूं तो एलआईसी की अलग-अलग पॉलिसी हैं जो हर वर्ग और उम्र के लोगों की जरूरतों और बजट के हिसाब से तैयार की गई है। एलआईसी ऐसी पॉलिसी मुहैया करवाता है जिसमें गरीब से लेकर बेहद अमीर लोग निवेश करते हैं। आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं जिसमें निवेश कर आप रिटायरमेंट से पहले एक करोड़ हासिल कर सकते हैं। इस पॉलिसी का नाम ‘न्यूज जीवन आनंद’ है। इस पॉलिसी में निवशकर्ता को 1 करोड़ रुपये का गारंटीड रिटर्न तो मिलता है बल्कि साथ-साथ नॉमिनी को 40 लाख रुपए का रिस्क कवर भी मिलता है।
इस प्लान के लिए न्यूनतम उम्र 28 वर्ष है जबकि यह प्लान 25 वर्ष की अवधि के लिए है। यह पॉलिसी ज्यादा बोनस सुविधा, तरलता और एक शुद्ध निवेश के लिए लोगों के बीच लोकप्रिय है। यह एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बीमा पॉलिसियों में से एक है।
अगर पालिसी धारक ने सारे प्रीमियम भरे हैं और पालिसी अवधि के अंत तक वह जीवित रहता है तो, एलआईसी द्वारा उसे मैच्युरिटी(परिपक्वता) लाभ का भुगतान किया जाता है। इस प्लान के लिए न्यूनतम उम्र 28 वर्ष है जबकि यह प्लान 25 वर्ष की अवधि के लिए है। यानि की अगर आप 25 वर्ष तक सारे प्रीमियम भरते हैं तो आपको रिटायरमेंट से पहले एक करोड़ 70 लाख रुपए की रकम दी जाएगी। आइए जानते हैं कि कैसे आप इस पॉलिसी के तहत करोड़पति बन सकते हैं:-
डीएबी- 4000000
डेथ सम एश्योर्ट: 5000000
बेसिक सम एशोयर्ड 4000000
अगर आप सालाना प्रीमियम भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 180689 (172908 + 7781) रुपए भरने होंगे। वहीं आप अर्धवार्षिक प्रीमियम के जरिए किस्त भरना चाहते हैं तो आपको 91309 (87377 + 3932) रुपए देने होंगे। त्रैमासिक प्रीमियम निर्धारित है तो वहीं मंथली 15379 (14717 + 662) रुपए अदा करने होंगे।
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –
वार्षिक: 180689 (172908 + 7781)
अर्धवार्षिक: 91309 (87377 + 3932)
त्रैमासिक: 46137 (44150 + 1987)
मंथली: 15379 (14717 + 662)
फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –
वार्षिक: 176798 (172908 + 3890)
अर्धवार्षिक: 45143 (44150 + 993)
त्रैमासिक: 15048 (14717 + 331)
मंथली: 15379 (14717 + 662)
कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 4423841 रुपये
सम-एशोयर्ड: 40,00,000
बोनस: 49,00,000
फाइनल एडिशनल बोनस: 18,00,000
इस तरह मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को कुल 1,07,00000 रुपए का अनुमानित रिटर्न मिलेगा। यानि की अगर मान लीजिए आप इस प्लान के मुताबिक अगर 28 वर्ष की उम्र में 25 वर्ष के टर्म प्लान के तहत निवेश करना शुरू करते हैं तो आप 53 साल यानि कि रिटायरमेंट की उम्र से पहले आपका करोड़पति बनना तय है।
