LICs Jeevan Umang Plan: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) जीवन उमंग एक नॉन-लिंक्ड पॉलिसी है। इसका मार्केट से कोई सीधा संबंध नहीं है। इसमें पॉलिसीधारक को कई तरह के लाभ मिलते हैं। अगर कोई शख्स नौकरी शुरू करते ही इस प्लान को लेता है तो वह करोड़पति बन सकता है। इस पॉलिसी में रोजाना 220 रुपए निवेश करने पर पॉलिसीधारक को 1.17 करोड़ रुपए का रिटर्न हासिल होगा। इस पॉलिसी में छोटा से निवेश करने पर जिंदगी भर पैसा मिलता है। यानि कि सारी किस्त चुकाने के बाद भी फायदा मिलता रहेगा।
इस योजना में पॉलिसीधारक को 100 वर्ष की आयु तक कवर मिलता है। मैच्यूरिटी या फिर पॉलिसीहोल्डर की मौत पर उसके परिजन को एकमुश्त राशि दे दी जाती है। प्रीमियम के खत्म होने तक सारी किस्त चुका दी गईं हैं, तो पॉलिसीधार को गारंटी के साथ न्यूनतम राशि दी जाएगी। तो आपको जीवन बीमा का 8 फीसदी रिटर्न जीवन भर के लिए हर साल मिलता है।
अब आप सबके मन में सवाल होगा कि कितने सालों तक प्रीमियम भरना होगा, मृत्यु लाभ मिलेगा या नहीं। टर्म कितना होगा, या फिर कितनी उम्र वाला व्यक्ति इस प्लान को ले सकता है। ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब आपके मन में होंगे जिनका आपको यहां जवाब मिलेगा। आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में:-
प्रीमियम भुगतान:
वार्षिक
अर्धवार्षिक
त्रैमासिक
मासिक
टर्म: 100 साल
पीपीटी:
15 साल
20 साल
25 साल
30 साल
न्यूनतम प्रवेश उम्र: 90 दिन
अधिकतम प्रवेश उम्र:
55 साल पीपीटी के लिए = 15
50 साल पीपीटी के लिए = 20
45 साल पीपीटी के लिए = 25
40 साल पीपीटी के लिए = 30
पीपीटी के खत्म होने पर न्यूनतम उम्र: 30 साल
पीपीटी के खत्म होने पर अधिकतम उम्र: 70
मैच्योरिटी उम्र: 100 साल
न्यूनतम सम एश्योर्ड: 2,00,000 रुपए
अधिकमत सम एश्योर्ड: कोई सीमा नहीं (इनकम पर निर्भर)
आइए एक उदारहण से समझते हैं कैसे एक व्यक्ति इस प्लान को नौकरी की शुरुआत में लेने पर करोड़पति बन सकता है:-
उम्र :22
टर्म :77
पीपीटी :15
एडी एंड एबी: 1000000
डेथ सम एश्योर्ड: 1000000
बेसिक सम एश्योर्ड: 1000000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 प्रतिशत टैक्स
वार्षिक: 82183 (78644 + 3539)
अर्धवार्षिक: 41512 (39724 + 1788)
त्रैमासिक: 20966 (20063 + 903)
मंथली (ईसीएस): 6989 (6688 + 301)
प्रतिदिन: 225
फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद टैक्स 2.25 प्रतिशत
वार्षिक: 80413 (78644 + 1769)
अर्धवार्षिक: 40618 (39724 + 894)
त्रैमासिक: 20514 (20063 + 451)
मासिक: 6838 (6688 + 150)
प्रतिदिन: 220
37 से 100 वर्ष की आयु तक या जीवन भर जीवित रहने तक अनुमानित रिटर्न: 80000
एस.ए:1000000
कुल बोनस: 10755000
100 की उम्र पर अनुमानित रिटर्न: 11755000
उपरोक्त आंकड़ों के मुताबिक अगर कोई 22 वर्षीय व्यक्ति इस पॉलिसी में निवेश करता है तो उसे 220 रुपए प्रतिदिन की रकम जमा करने पर 11755000 रुपए के रिटर्न्स मिलेंगे। यह रकम 100 साल की उम्र पार करने के बाद पॉलिसीधारक को दे दी जाती है। 100 साल की उम्र को पार करने से पहले पॉलिसीधारक को 100 साल की उम्र तक हर महीने फिक्सड अमाउंट मिलता है।