LIC’s Jeevan Akshay: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक मानी जाती है। कंपनी की अलग-अलग पॉलिसी हैं जिनमें करोड़ों लोग निवेस कर रहे हैं। लोगों का यह भरोसा इस कंपनी पर इसलिए है क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित है। सरकार द्वारा संचालित होने वाली कंपनी में निवेश कर लोगों को यह भरोसा रहता है कि उनकी मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई डूबेगी नहीं।
लोगों के इसी भरोसे और जरूरत को ध्यान में रखते हुए एलआईसी ने एक और पॉलिस लॉन्च की है। इस पॉलिसी का नाम ‘जीवन अक्षय- VII (UIN – 512N337V01) है। यह एक एन्यूटी प्लान है यानी पेंशन प्लान है। इसमें एकबार प्रीमियम भरकर पॉलिसीधारक को जिंदगीभर फायदा मिलता रहता है। इस पॉलिसी को आप न्यूनतम 1,00,000 रुपये के निवेश में खरीद सकते हैं।
30 से 85 साल के लोग इसमें निवेश के लिए पात्र हैं। खास बात यह है कि अगर आप इस पॉलिसी को 5,00,000 रुपये या इससे ज्यादा का प्रीमियम देकर खरीदते हैं तो आपको इस पॉलिसी में इंसेटिव दिया जाता है। यानी आपको 5,00,000 रुपये या इससे ज्यादा का प्रीमियम देने पर ज्यादा एन्यूटी यानी पेंशन मिलेगी। इस पॉलिसी को खरीदने के लिए किसी तरह के मेडिकल की जरूरत नहीं होती। एन्यूटी चुनने के लिए पॉलिसीधारक को 10 अलग-अलग विकल्प दिए जाते हैं।
इस पॉलिसी को ऑनलाइन खरीदने के लिए आप एलआईसी की वेबसाइट के इस आधिकारिक https://onlinesales.licindia.in/eSales/liconline/setprop लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। यहां ‘Click To Buy Online’ विकल्प करें। इसके बाद आपके सामने ‘Contact Details’ का पेज ओपन होगा इसमें मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें जैसे मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आदि। भरने के बाद सबमिट कर दें और फिर आपके सामने ‘Personal information’ का फॉर्म ओपन होगा।
इसमें मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें मसलन Date of birth, Resident Status, Country of Residence, Purchase Price, Annuity type, Premium Paying Term, Select Annuity Option, Pension mode दर्ज करने के बाद ‘Calculate Premium’ पर क्लिक कर दें। इसके बाद आगे के प्रॉसेस को फॉलो करते हुए पॉलिसी के लिए भुग्तान करें।