LIC Bima Shree: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस मुहैया करवाने वाली कंपनी है। देशवासी इसपर इसलिए भरोसा करते हैं क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित होती है। एलआईसी समय-समय पर अलग-अलग पॉलिसी को लॉन्च करती है। एलआईसी के पॉलिसी हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार की जाती हैं। आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं जिसमें 192 रुपये का निवेश करके आपको 22 लाख रुपये का रिटर्न हासिल होगा। इसके साथ ही आपको 9 लाख रुपये का मनी बैक भी मिलेगा। हम बात कर रहे हैं बीमा श्री पॉलिसी की।
बच्चों की पढ़ाई के हिसाब से डिजाइन की गई यह पॉलिसी हायर एजुकेशन के लिए बेस्ट मानी जाती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह एक मनी बैक प्लान है। यह 14, 16, 18 तथा 20 साल की टर्म पॉलिसी है। यह उच्च वेतन धारी व्यक्तियों के लिए डिजाइन की गई है। पॉलिसी लेने के पहले 5 साल के दौरान मृत्यु होने पर सम एश्योर्ड के साथ जमा गारंटीकृत वृद्धि मुहैया करवाई जाती है। वहीं पॉलिसी लेने के 5 साल बीत के बाद मृत्यु के मामले में या परिपक्वता से पहले मृत्यु पर सम एश्योर्ड और जमा गारंटीकृत वृद्धि तो दी ही जाती है साथ में और लॉयल्टी वृद्धि दी जाती है।
इसमें पॉलिसीधारक को मृत्यु लाभ भी दिया जाता है। इस पॉलिसी में न्यूनतम 10 लाख रुपये के सम एश्योर्ड की गारंटी है। वहीं अधिकतम सम एश्योर्ड बेसिक पर कोई लिमिट नहीं है। प्लान में पहले पांच साल के लिए 50 हजार रुपए का बेसिक सम एश्योर्ड की गारंटी। इसके बाद प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत तक बाद के साल के लिए 55 हजार रुपए प्रति बेसिक सम एश्योर्ड की गारंटी।
आइए एक उदाहरण के जरिए जानते हैं कि कैसे रोजाना 192 रुपये के निवेश पर आपको 22 लाख रुपये का रिटर्न और अन्य फायदे मिल सकते हैं:-
उम्र: 8
टर्म: 20
पीपीटी: 16
डेथ सम एश्योर्ड: 1250000
बेसिक सम एश्योर्ड: 1000000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5% टैक्स के साथ
वार्षिक: 71892 (68796 + 3096)
अर्धवार्षिक: 36313 (34749 + 1564)
त्रैमासिक: 18340 (17550 + 790)
मासिक: 6113 (5850 + 263)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 196
फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद 2.25% टैक्स के साथ
वार्षिक: 70344 (68796 + 1548)
अर्धवार्षिक: 35531 (34749 + 782)
त्रैमासिक: 17945 (17550 + 395)
मासिक: 5982 (5850 + 132)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 192
मनी बैक:
16वें साल: 450000
18वें साल: 450000
मैच्योरिटी पर गारंटेड रिटर्न: 955000 + 390000 (लोयाल्टी एडिशन)
मैच्योरिटी के समय कुल रिटर्न: 1345000
कुल अनुमानित रिटर्न: 2245000
उदाहरण: मान लीजिए अगर आप अपने बच्चे के 8 साल की उम्र में 20 साल का टर्म प्लान लेते हैं और इसमें 192 रुपये का रोजाना निवेश करते हैं तो उपरोक्त कैलुकेशन के हिसाब से आपको 22 लाख रुपये का कुल अनुमानित रिटर्न मिलेगा। वहीं इसके अलावा आपको 16वें और 18वें साल पर 450000 रुपये का कुल 9 लाख रुपये मनी बैक भी दिया जाएगा।