LIC Single Premium Endowment Plan: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) में निवेश करना ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। एलआईसी की अलग-अलग पॉलिसी है जो अलग-अलग उम्र और वर्ग को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। पॉलिसी लेते वक्त अक्सर हमें इस बात का कन्फ्यूजन रहता है कि हम कौन सी पॉलिसी लें और कौन सी नहीं। कौन सी पॉलिसी हमें ज्यादा फायदा देगी और कौन सी नहीं। बच्चों के लिए पॉलिसी लेते वक्त तो यह चिंता और ज्यादा बढ़ जाती है। आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताएंगे जो आपके बच्चों की पढ़ाई के टाइम पीरियड के दौरान आपको आर्थिक रूप से सशक्त करेगी।

इस पॉलिसी का नाम सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान है। इसमें एकबार निवेश कर पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि मुहैया करवाई जाती है। यह एक वेस्टेड सिंपल रिवेसनरी बोनस पॉलिसी है यानि कि आपकी पॉलिसी जितने ज्यादा समय के लिए होगी आपको उतना ही बोनस का फायदा मिलेगा। इस पॉलिसी के अंतर्गत आप सेटलमेंट ऑप्शन फॉर मैच्योरिटी एंड डेथ बेनिफिट लम्प सम पेमेंट या फिर इंस्टॉलमेंट के आधार पर ले सकेंगे।

अगर आप चार लाख के सम एश्योर्ड वाली पॉलिसी लेते हैं और एक बार में लगभग तीन लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको करीब 5 लाख 60 हजार रुपये का मिलते हैं। एक उदाहरण से समझते हैं कि आपको इस पॉलिसी के जरिए तीन लाख रुपये के निवेश पर आखिर कितना फायदा मिलेगा।

मान लीजिए अगर आप अपने 10 साल के बच्चे के लिए 4 लाख रुपये वाली 10 साल के टर्म वाली पॉलिसी लेते हैं तो आपको एक बार में 4.5 फीसदी टैक्स के साथ 303844 (290760+13084) रुपये अदा करने होंगे। आपको मैच्योरिटी पर अनुमानित कुल 564000 रुपये का रिटर्न हासिल होगा। इसमें सम एश्योर्ड 40000, बोनस 164000 रुपये होगा।