भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लोगों के लिए अपनी नई इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर आई है। इस नई पॉलिसी में पेंशन, कवरेज और पैसे की वापसी जैसे योजनाएं शामिल हैं। LIC का यह नया प्लान 20 साल की अवधि का है। इसमें संपूर्ण अवधि के अंतर्गत मौत होने की स्थिति में सुरक्षा के साथ-साथ, इस जीवित रहने पर भी धन का भुगतान होता रहेगा।
खास बात यह है कि पॉलिसी अवधि के दौरान मौत होने पर तमाम बोनस और जिनमें प्रत्यावर्ती और अतिरिक्त दोनों शामिल हैं ग्राहक के परिजन को दिए जाएंगे। कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 13 से 50 साल के बीच है वह इस प्लान को खरीद सकता है। इसके लिए पॉलिसी खरीदने वाले को 15 सालों तक अपना प्रीमियम जमा करना होगा। जबकि, यह 20 वर्ष की अवधि के बाद पॉलिसी मेच्योर होगी।
यदि पॉलिसी धारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है और उसने सभी प्रीमियमों का भुगतान किया है, तो पॉलिसी धारक के नामित या कानूनी उत्तराधिकारी को मूल बीमा राशि का 125 प्रतिशत या वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना, एलआईसी जोड़ा जाएगा।