देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी कई प्लान निकालती रहती है। LIC का लक्ष्य है कि बुढ़ापे में किसी व्यक्ति को पैसों की किल्लत से न झूझना पड़े। इसी क्रम में एलआईसी ने एक नया पेंशन प्लान निकाला है। एलआईसी ने New Jeevan Shanti स्कीम निकाली है।

एलआईसी की New Jeevan Shanti स्कीम में निवेश की अधिकतम कोई सीमा निर्धारित नहीं है। हालांकि इस प्लान को लेने के लिए न्यूनतम निवेश 1.5 लाख रुपये तय किया गया है। इस स्कीम के तहत आयुसीमा 30 साल से 79 साल निर्धारित की गई है। इस उम्र के बीच का कोई भी व्यक्ति इस प्लान को ले सकता है। एलआईसी वेबसाइट के अनुसार अगर खरीद मूल्य 5 लाख रुपये या उससे अधिक है तो पॉलिसीधारक को अधिक राशि की एनूय्टी मिल सकती है।

एलआईसी के इस प्लान के लिए दो ऑप्शन

एलआईसी के इस प्लान के लिए दो ऑप्शन रखे गए हैं। पहला है Deferred Annuity For Single Life और दूसरा है Deferred Annuity For Joint Life. यदि आप पहले वाला Deferred Annuity For Single Life प्लान लेते हैं और किसी कारणवश आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके खाते में जमा पैसा आपके द्वारा दर्ज किए गए नॉमिनी को दिया जाएगा। वहीं अगर आपने जॉइंट लाइफ वाला प्लान लिया है तो इसमें किसी एक व्यक्ति की मृत्यु होगी तो पेंशन की सुविधा दूसरे व्यक्ति की मिलेगी। वहीं अगर दोनों व्यक्ति की मृत्यु होगी तो सारा पैसा नॉमिनी को दिया जाएगा।

यह योजना 1 से 12 साल तक पेंशन डेफेरमेंट की अनुमति देती है। वार्षिकी के मामले में, पेंशन का भुगतान न्यूनतम 1 वर्ष और अधिकतम 12 वर्ष की मोहलत के बाद किया जाता है। सिंगल प्रीमियम के मामले में भुगतान के तुरंत बाद पेंशन का भुगतान किया जाता है।

जानिए कितना मिलेगा पेंशन

अगर आप इस प्लान के तहत डेढ़ लाख रुपए का न्यूनतम निवेश करते हैं तो आपकी पेंशन एक हजार रुपए फिक्स हो जाएगी। वहीं यदि आप 10 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपकी मासिक पेंशन 11,192 रुपए फिक्स हो जाएगी। यह आपको हर महीने मिलती रहेगी। यानी इस प्लान से रिटायरमेंट के बाद आप अच्छी जिंदगी जी सकते हैं।