LIC new children’s money back Policy: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक है। करोड़ों लोगों ने इस कंपनी की पॉलिसी में निवेश किया हुआ है। एलआईसी अलग-अलग पॉलिसी बेचती है जिनमें टर्म, लाइफ, हेल्थ, एंडोमेंट, चिल्ड्रन और पेंशन आदि प्लान शामिल हैं।

एलआईसी की ‘न्यू चिल्ड्रन मनी बैक पॉलिसी’ एक बेहतरीन पॉलिसी है। यह बच्चों के भविष्य, जरूरतों आदि को ध्यान में रखकर तैयार की गई पॉलिसी है। इस पॉलिसी के लिए आवेदन करने की न्यूनतम उम्र जन्म के ठीक बाद है और अधिकतम उम्र 12 वर्ष है। पॉलिसी का मैच्योरिटी पीरियड 25 वर्ष है।

हालांकि मैच्योरिटी पीरियड पॉलिसी में प्रवेश करने की उम्र के आधार पर निर्धारित होगी। यह एक गैर-लिंक्ड मनी बैक पॉलिसी है। यानी इसमें आपको एक निश्चित अंतराल के बाद मनी बैंक के रूप में कुछ अमाउंट दिया जाता है।

इस पॉलिसी में न्यूनतम 100000 रुपये सम एश्योर्ड है तो अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। इस पॉलिसी में आप रोजाना 207 रुपए निवेश करके बच्चों के लिए 26 लाख रुपए का इंतजाम कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या खास है इस प्लान में:-

उम्र: 5
टर्म: 20
सम एश्योर्ड: 1400000

फर्स्ट ईयर प्रीमियम –

वार्षिक: 77334 (74004 + 3330)
अर्धवार्षिक: 39084 (37401 + 1683)
त्रैमासिक: 19751 (18900 + 851)
मंथली: 6584 (6300 + 284)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 211

फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –

वार्षिक: 75669 (74004 + 1665)
अर्धवार्षिक: 38243 (37401 + 842)
त्रैमासिक: 19325 (18900 + 425)
मंथली: 6442 (6300 + 142)

वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 207
कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 1515045

मनी बैक:
18वें साल: 280000
20वें साल: 280000
22वें साल: 280000

बोनस: 1176000
एफएबी: 98000
25वें वर्ष यानी मैच्योरिटी पर कुल अनुमानित रिटर्न (40 % एसए + बोनस+एफएबी) : 1834000
कुल अनुमानित रिटर्न: 26,74,000

मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति पांच साल के बच्चे के लिए ये प्लान लेता है तो 25 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते 26,74,000 लाख रुपए की रकम हासिल होगी। यह 26,74,000 रुपए की कुल रकम आपको 14 लाख रुपये के टर्म प्लान पर मिलेगी।