LIC NEW CHILDREN’S MONEY BACK PLAN: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी है। सरकार के द्वारा संचालित इस कंपनी की पॉलिसी में निवेश पर ग्राहकों को कई फायदे दिए जाते हैं। बढ़ती महंगाई के इस दौर में हम सभी के लिए यह जरूरी है कि अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई का कुछ हिस्सा कैसे भी करके हम बचत कर किसी पॉलिसी में निवेश में करें। माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं। बच्चों को भविष्य में किसी तरह की वित्तीय दिक्कत न हो इसके लिए अभिभावक अलग-अलग जगह पर निवेश करते हैं। यह भी चिंता रहती है कि उनकी मृत्यु हो जाने की स्थिति में बच्चों को वित्तीय स्तर पर क्या होगा।

इन सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एलआईसी एक ऐसा प्लान मुहैया करवाता है जिसमें माता-पिता रहें या न रहें लेकिन उनके बच्चों को भविष्य सुरक्षित रहता हैं। इस प्लान का नाम है न्‍यू चि‍ल्‍ड्रंस मनी बैक प्‍लान। इसमें रोजाना 148 रुपए निवेश कर पॉलिसीधारक बच्चों के लिए 19 लाख रुपए का इंतजाम कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या खास है इस प्लान में:-

इस प्लान को लेने के लिए न्यूनतम बीमा राशि 1,00,000 रुपए है जबकि अधिकतम बीमा राशि की कोई लिमिट नहीं। 0 से 12 साल के बच्चों के लिए यह प्लान लिया जा सकता है। मान लीजिए कोई अपने 5 साल के बच्चे के लिए 20 साल का टर्म वाला प्लान लेता है। तो उसे रोजाना 148 रुपये का निवेश करना होगा। इस प्लान में आपके बच्चे की उम्र 25 वर्ष पूरे होने पर ही पूरा पैसा मिलेगा।

फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –

वार्षिक: 55239 (52860 + 2379)
अर्धवार्षिक: 27917 (26715 + 1202)
त्रैमासिक: 14108 (13500 + 608)
मंथली: 4703 (4500 + 203)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 151

फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –

वार्षिक: 54049 (52860 + 1189)
अर्धवार्षिक: 27316 (26715 + 601)
त्रैमासिक: 13804 (13500 + 304)
मंथली: 4601 (4500 + 101)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 148

मनी बैक –

18वें साल पर: 200000
20वें साल पर: 200000
22वें साल पर: 200000

बोनस: 840000
एफ.ए.बी : 70000
25वें साल पर अनुमानित रिटर्न (40 % एसए + बोनस + एफएबी): 1310000

कुल अनुमानित रिटर्न: 1910000
उदाहरण: मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति पांच साल के बच्चे के लिए ये प्लान लेता है तो 25 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते उसे 19 लाख रुपए की रकम हासिल होगी। यह 19 लाख रुपए की कुल रकम आपको 10 लाख रुपये के टर्म प्लान पर मिलेगी।