LIC NEW CHILDREN’S MONEY BACK PLAN: माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं। बच्चों को भविष्य में किसी तरह की वित्तीय दिक्कत न हो इसके लिए अभिभावक अलग-अलग जगह पर निवेश करते हैं। अभिभावकों सबसे ज्यादा चिंता बच्चों की हायर एजुकेशन के लिए होती है। यह वह उम्र होती है जब बच्चे बड़े हो जाते हैं और उनका खर्च भी बढ़ जाता है। माता-पिता को यह भी चिंता रहती है कि उनकी मृत्यु हो जाने की स्थिति में बच्चों को वित्तीय स्तर पर क्या होगा।

इन सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) एक ऐसा प्लान मुहैया करवाता है जिसमें माता-पिता रहें या न रहें लेकिन उनके बच्चों को भविष्य सुरक्षित रहता हैं। इस प्लान का नाम है न्‍यू चि‍ल्‍ड्रंस मनी बैक प्‍लान 832। इसमें रोजाना 206 रुपए निवेश करके पॉलिसीधारक बच्चों के लिए 27 लाख रुपए का इंतजाम कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या खास है इस प्लान में:-

न्यूनतम बीमा राशि: 1,00,000 रुपए

अधिकतम बीमा राशि: कोई लिमिट नहीं

न्यूनतम उम्र: 0 वर्ष
अधिकतम उम्र: 12 वर्ष
मैच्‍योरि‍टी: 25 वर्ष

इस प्लान में आपको 25 वर्ष पूरे होने पर ही पूरा पैसा मिलेगा। अगर आप 14 लाख रुपये की पॉलिसी लेते हैं तो फिर आपको लगभग 27 लाख रुपये मिलेंगे।

फर्स्ट ईयर प्रीमियम –

वार्षिक: 77334
अर्धवार्षिक: 39086
त्रैमासिक: 19750
मंथली: 6584

फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –

वार्षिक: 75670
अर्धवार्षिक: 38244
त्रैमासिक: 19326
मंथली: 6442

वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 206

मैच्योरिटी पर क्या मिलेगा बोनस : 11,76,000 रुपए फाइनल एडिशनल बोनस : 98,000 40% सम अस्योर्ड : 5,60,000 कुल रकम : 18,34,000 नोट : 8,40,000 रुपए आपको मनी बैक के जरिए वापस मिल चुके होंगे। ऐसे में आपको कुल 26,74,000 रुपए मिलेंगे।

उदाहरण: मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति पांच साल के बच्चे के लिए ये प्लान लेता है तो 25 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते 27 लाख रुपए की रकम हासिल होगी। यह 27 लाख रुपए की कुल रकम आपको 14 लाख रुपये के टर्म प्लान पर मिलेगी।

मैच्योरिटी बोनस: 11,76,000 रुपए
एफएनबी: 98,000
40 फीसदी सम अस्योर्ड: 5,60,000
मनी बैक के जरिए वापस मिली रकम: 8,40,000

इन सबको जोड़ने पर आपको कुल 26,74,000 की रकम हासिल होगी। अगर आप रोजाना 206 रुपए का निवेश करते हैं तो आपके बच्चे का भविष्य आपके जीवित रहने या न रहने के बाद भी सुरक्षित रहेगा।