LIC Navjeevan Plan News, Features and Full Details in Hindi: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कुछ वक्त पहले नवजीवन नाम से एक प्लान लॉन्च किया था। यह एक प्रॉफिट एंडावमेंट एश्योरेंस के साथ नॉन-लिंक्ड प्लान है। यानी इस योजना (प्लान संख्या-853) में जीवन सुरक्षा की सुविधा देने के साथ ठीक-ठाक बचत भी हो जाती है।
ऊपर से पॉलिसीधारक को टैक्स में छूट, मैच्योरिटी बेनिफिट से लेकर डेश इंश्योरेंस तक का लाभ भी मिलता है। यही नहीं, पॉलिसी धारक को इस प्लान के तहत प्रीमियम एकमुश्त या फिर सीमित (पांच साल का समयकाल) तरीके से चुकाने का विकल्प मिलता है। अच्छी बात है कि इसे ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। नीचे, जानिए पूरी स्कीम के बारे में:
– पॉलिसी धारक की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में एलआईसी की यह योजना संबंधित व्यक्ति के घर वालों को प्लान के मैच्योर होने से पहले किसी भी वक्त आर्थिक मदद मुहैया कराएगी, जबकि मैच्योरिटी पर बीमा कंपनी एकमुश्त रकम भी देगी।
– लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट के विकल्प में अगर पॉलिसीधारक 45 या उससे अधिक साल का है, तब डेथ बेनेफिट में दो ऑप्शन मिलेंगे। पहला- 10 गुणा सालाना प्रीमियम, जबकि दूसरा सात गुणा वार्षिक प्रीमियम।
– हालांकि, अगर उम्र 45 साल से कम है, तब एक ही विकल्प होगा, जिसमें 10 गुणा सालाना प्रीमियम ही डेथ बेनेफिट के रूप में दिया जाएगा। योजना के लाभ के लिए न्यूनतम उम्र 90 दिन (तीन माह) है, जबकि अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष है।
मिनिमम सम एश्योर्डः एक लाख रुपए
मैक्सिमम सम एश्योर्डः कोई सीमा नहीं
न्यूनतम उम्र
सिंगल प्रीमियम – 90 दिन पूरे
—————————–
लिमिटेड प्रीमियम – 90 दिन पूरे
पहले विकल्प में डे10 गुणा सालाना प्रीमियम डेथ बेनेफिट के तौर पर
—————————–
लिमिटेड प्रीमियम – 45 साल के पास उम्र
दूसरे विकल्प में सात गुणा वार्षिक प्रीमियम मिलेगा, डेथ बेनेफिट के रूप में
…………………………………..
अधिकतम उम्र
सिंगल प्रीमियम – 44 साल (पॉलिसीधारक के जन्मदिन के नजदीक)
——————————–
लिमिटेड प्रीमियम – 60 साल
(पहले विकल्प के तहत)
——————————–
लिमिटेड प्रीमियम – 65 साल
(दूसरे विकल्प के अंतर्गत)
……………………………………
अधिकतम मैच्योरिटी उम्र
सिंगल प्रीमियम – 62 साल
———————————
लिमिटेड प्रीमियम – 75 साल
(पहले ऑप्शन के तहत)
———————————
लिमिटेड प्रीमियम – 80 साल
(दूसरे विकल्प के अंतर्गत)
……………………………………
पॉलिसी टर्म – 10 से 18 साल
पेमेंट का जरिया – एकमुश्त, सालाना, अर्धवार्षिक, तिमाही, मासिक (केवल एनएसीएच से)।
[bc_video video_id=”5970382644001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इस प्लान की अधिक जानकारी के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट, बीमा कारोबार से जुड़े एलआईसी एजेंट या फिर नजदीकी एलआईसी के दफ्तर पर जा सकते हैं।