LIC New Money Back Plan 25 Years: हम सभी अपने भविष्य को लेकर अक्सर चिंतित रहते हैं। भविष्य की चिंता इसलिए भी क्योंकि जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है हमारे ऊपर आर्थिक बोझ भी बढ़ने लगता है। ऐसे में हमें सलाह दी जाती है कि बीमा पॉलिसी में निवेश किया जाए। देश में कई लोग अलग-अलग बीमा कंपनियों में निवेश करते हैं। इनमें से लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी एलआईसी भी एक है।
एलआईसी में निवेश करना अन्य कंपनियों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित माना जाता है क्योंकि यह पूरी तरह से सरकार द्वारा संचालित होती है। आज हम आपको एलआईसी के 25 वर्षीय मनी बैक प्लान के बारे में बताएंगे। इसमें अगर आप रोजाना 160 रुपये का निवेश करेंगे तो आपको 23 लाख रुपये मिल सकते हैं। इसके साथ ही आपको आप लगातार किस्त दे रहे, तो 5, 10 और 15वें, 20वें साल तक आपके पास नियमित अंतराल में रिटर्न आता रहेगा।
ऐसा इसलिए क्योंकि यह रिटर्न की गारंटी देने वाली बीमा पॉलिसी यानी मनी बैक पॉलिसी है। इस प्लान के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 13 और अधिकतम 45 साल। इसमें आपको 5वें, 10वें, 15वें और 20वें साल पर 15 प्रतिशत सुनिश्चित राशि (मनी बैक) दिया जाएगा। एक लाख रुपए का सम एश्योर्ड देकर इस प्लान को खरीदा जा सकता है। कुल 10 लाख रुपए के इस प्लान में एक्सिडेंटल डेथ और विकलांगता लाभ भी दिए जाएंगे। आइए एक उदाहरण से जानते हैं आपको इस पॉलिसी में 160 रुपये रोजाना कब तक और कितने समय तक भरने होंगे ताकि आप इतनी मोटी रकम और अन्य फायदों के हकदार बन सकें:-
उम्र:25
टर्म: 25
पीपीटी: 20
डीएबी: 1000000
डेथ सम एश्योर्ड: 1250000
बेसिक सम एश्योर्ड: 1000000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –
वार्षिक: 60025 (57440 + 2585)
अर्धवार्षिक: 30329 (29023 + 1306)
त्रैमासिक: 15323 (14663 + 660)
मंथली: 5108 (4888 + 220)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 164
फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –
वार्षिक: 58732 (57440 + 1292)
अर्धवार्षिक: 29676 (29023 + 653)
त्रैमासिक: 14993 (14663 + 330)
मंथली: 4998 (4888 + 110)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 160
कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 1175933 रुपये
मनी बैक:
5वें साल: 150000
10वें साल: 150000
15वें साल: 150000
20वें साल: 150000
बोनस: 11,00000
एफएबी: 22,5000
25वें वर्ष यानी मैच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न (40 % SA + Bonus + F.A.B.): 1725000
कुल अनुमानित रिटर्न: 23,25,000 रुपये
उपरोक्त उदाहण के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 25 वर्ष की उम्र में 25 साल के टर्म प्लान के साथ 1000000 सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 20 साल तक रोजाना 160 रुपये भरने होंगे (पहले साल 164 रुपये रोजाना)। इस तरह उसे कुल 1175933 रुपये रुपये भरने होंगे। यह रकम मैच्योरिटी पर 23,25,000 रुपये होगी।