Micro Bachat Plan: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी एलआईसी में निवेश करना ग्राहकों को कई तरह के फायदे देता है। भविष्य में खुद को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए एलआईसी में निवेश करना एक अच्छा विकल्प है। एलआईसी देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी मानी जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका संचालन सरकार के हाथों में है। आज हम आपको एलआईसी की माइक्रो बचत (851) के बारे में जानकारी देंगे। इस पॉलिसी में आप रोजाना 27 रुपये का निवेश कर 2 लाख 30 हजार रुपये पा सकते हैं।
यह पॉलिसी कम आय वाले लोगों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इस पॉलिसी में आपको जीएसटी भरने की जरूरत नहीं होती। इस पॉलिसी में अगर आप तीन साल बाद प्रीमियम भरने में असमर्थ होते हैं तो आपको ऑटो कवर मिलता है यानी कुछ समय तक आपके सम एश्योर्ड की गारंटी बनी रहती है। इस पॉलिसी में आपको किसी तरह के मेडिकल टेस्ट की जरूरत नहीं होती।
इसके अलावा आपको लॉयल्टी एडिशन भी मिलता है यानी आपको मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड से ज्यादा की रकम मिलेगी। 18 साल से 55 साल के लोग इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं। और इस पॉलिसी में न्यूनतम सम एश्योर्ड 50,000 रुपये तो अधिकतम 2,00,000 रुपये है। आइए एक उदाहरण से जानते हैं कैसे आप रोजाना 27 रुपये का निवेश कर 2 लाख 30 हजार रुपये पा सकते हैं और इसमें आपको कुल कितना समय लगेगा।
उम्र: 25
टर्म: 15
एडीडीएबी: 200000
सम एश्योर्ड: 200000
प्रीमियम:-
वार्षिक: 9914
अर्धवार्षिक: 5009
त्रैमासिक: 2530
मंथली: 869
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 27
कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 148710 रुपये
मैच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न:
एसए : 200000
लॉयल्टी एडिशन: 30000
मैच्योरिटी के समय कुल अनुमानित रिटर्न: 230000
इस तरह अगर कोई 25 वर्षीय व्यक्ति 15 साल के टर्म प्लान के तहत 200000 रुपये सम एश्योर्ड वाला विकल्प चुनता है तो उसे 15 साल तक रोजाना 27 रुपये भरने होंगे। इसके बदले में पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी पर 230000 रुपये का कुल अनुमानित रिटर्न मिलेगा। जिसमें 200000 का सम एश्योर्ड और 30000 रुपये का लॉयल्टी एडिशन होगा।