Life Insurance Corporation Micro Bachat Plan: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन भविष्य और वर्तमान को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग पॉलिसी मुहैया कराती है। ग्राहक अपनी वित्तीय स्थिति के आधार किसी भी पॉलिसी को चुन सकते हैं। एलआईसी का ऐसा ही एक प्लान है एलआईसी माइक्रो बचत। अगर कोई ग्राहक इस प्लान को लेता है तो उसे और भी कई तरह के फायदे मिलते हैं।
यह एक नियमित प्रीमियम, पार्टिसिपेटिंग माइक्रो इंश्योरेंस प्लान है। यह नॉन लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान भी है। यानि का इसका शेयर मार्केट से कोई संबंध नहीं। LIC की वेबसाइट के मुताबिक, इस प्लान की संख्या 851 है।
इस प्लान में बचत करने पर भविष्य में कई लाभ मिलेंगे। यह प्लान आकस्मिक मौत होने पर परिवार को फाइनेंशियल सपोर्ट देगा। आज हम आपको इस पॉलिसी की खासियतों के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं इस पॉलिसी में क्या-क्या है खास:
न्यूनतम उम्र: 18 साल
अधिकतम उम्र: 55 साल
न्यूनतम बेसिक सम एश्योर्ड: 50,000 रुपए
मूल बीमा राशि: 5000 रुपए
अधिकतम मूल बीमा राशि: 200,000 रुपए
मैच्योरिटी पर अधिकतम उम्र: 70 साल
प्रीमियम: वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक
पॉलिसी टर्म: 10 से 15 साल
इस प्लान में आपको हाई बेसिक सम एश्योर्ड रिबेट मिलता है। बेसिक सम एश्योर्ड, और किसी ने 3 साल तक प्रीमियम दिया है तो उसको माइक्रो बचत प्लान में लोन की सुविधा भी मिलेगी। वहीं अगर कोई पॉलिसी होल्डर प्रीमियम 5 साल तक भरता है तो उसे 2 साल का ऑटो कवर मिलेगा। इस प्लान में प्रीमियम भुगतान पर सेक्शन 80सी के तहत छूट भी मिलती है।