LIC Jeevan Umang Policy: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) में निवेश करना ग्राहकों को कई फायदे देता है। एलआईसी की पॉलिसी में निवेश पर ग्राहकों का निवेश सुरक्षित माना जाता है क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित बीमा कंपनी है। एलआईसी की अलग-अलग पॉलिसी है जो अलग-अलग वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं जिसमें रोजाना 108 रुपये के निवेश पर आपको 62 लाख से ज्यादा के रिटर्न मिलेंगे। इस पॉलिसी में छोटा सा निवेश करने पर आपको जिंदगी भर पैसा मिलता है। यानि कि सारी प्रीमियम चुकाने के बाद भी यह पॉलिसी आपको 100 साल की उम्र तक लाभ देती है। इस पॉलिसी को 15 साल से 55 साल के उम्र के लोगों के लिए लिया जा सकता है।
इसमें 100 वर्ष की आयु तक पॉलिसीधारक को कवर मिलता है। मैच्योरिटी या फिर पॉलिसीहोल्डर की मौत पर उसके परिजन को एकमुश्त राशि मुहैया करवाई जाती है। इसके अलावा प्रीमियम के खत्म होने तक सारी किस्त चुकाने पर गारंटी के साथ न्यूनतम राशि मुहैया करवाई जाती है। इस पॉलिसी में आपको इंश्योरेंस का 8 फीसदी रिटर्न जीवन भर के लिए हर साल मिलता है।
उम्र: 15
पीपटी: 15
डेथ सम एश्योर्ड: 500000
बेसिक सम एश्योर्ड: 500000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –
वार्षिक: 40464 (38722 + 1742)
अर्धवार्षिक: 20442 (19562 + 880)
त्रैमासिक: 10326 (9881 + 445)
मंथली: 3442 (3294 + 148)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 110
फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –
वार्षिक: 39593 (38722 + 871)
अर्धवार्षिक: 20002 (19562 + 440)
त्रैमासिक: 10103 (9881 + 222)
मंथली: 3368 (3294 + 74)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 108
कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 59,4766
30 से 100 वर्ष की आयु तक या जीवन भर जीवित रहने तक अनुमानित रिटर्न: 40000
100 वर्ष की आयु जीवित रहने तक अनुमानित रिटर्न
एलसए: 500000
कुल बोनस: 5727500
100 वर्ष की आयु तक अनुमानित रिटर्न: 62,27,500
उदाहरण: मान लीजिए किसी बच्चे की उम्र 15 वर्ष है और उसके अभिभावकों ने उसके लिए 15 साल के टर्म प्लान वाली पॉलिसी ली है तो अभिभावकों को 15 वर्ष तक कुल 59,4766 का प्रीमियम भरना होगा। इस टाइम पीरियड के दौरान रोजाना 108 रुपये निवेश पर पॉलिसीधारक को कुल 6227500 रुपये अनुमानित रिटर्न मिलेगा। यह रिटर्न पॉलिसीधारक को 30 वर्ष की आयु में मिलेगा। इसके अलावा पॉलिसीधार को हर साल सम एश्योर्ड का 8 फीसदी यानि की 40 हजार रुपए मिलता है। यह 40 हजार रुपये आपको तब तक मिलेंगे जब तक पॉलिसीधारक की उम्र 100 साल नहीं हो जाती।