LIC Jeevan Tarun: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनी माना जाता है। इसमें निवेश करने वाले अपने पैसे को सुरक्षित मानते हैं। एलआईसी ग्राहकों को अलग-अलग पॉलिसी ऑफर करती है। कंपनी की हर पॉलिसी में कुछ न कुछ खास होता है। ऐसी ही एक पॉलिसी है ‘जीवन तरुण’ यह बच्चों की उच्च शिक्षा और उनकी अन्य जरूरतों को देखते हुए डिजाइन की गई है।
वहीं शादी के लिए भी यह प्लान बेहद उम्दा माना जाता है। इस प्लान में 120 रुपए रोजाना निवेश पर 25 लाख रुपए मिलेंगे। यह पॉलिसी डेथ बेनिफिट और सर्वाइवल बेनिफिट के साथ मेच्योरिटी बेनिफिट की सुविधा भी देती है। आइए जानते हैं और क्या है इस प्लान में खास:
उम्र : 1
टर्म : 24
पीपीटी: 19
सम एश्योर्ड : 1000000 रुपए
डेथ एस.ए : 1250000 रुपए
4.5% टैक्स के साथ पहले साल का प्रीमियम:
वार्षिक : 44998 (43060 + 1938) रुपए
अर्धवार्षिक: 22744 (21765 + 979) रुपए
त्रैमासिक : 11495 (11000 + 495) रुपए
मासिक: 3832 (3667 + 165) रुपए
पहले साल का प्रीमियम भरने के बाद 2.25 प्रतिशत टैक्स:
वार्षिक : 44029 (43060 + 969) रुपए
अर्धवार्षिक : 22255 (21765 + 490) रुपए
त्रैमासिक : 11248 (11000 + 248) रुपए
मासिक : 3750 (3667 + 83) रुपए
प्रतिदन : 120 रुपए
कुल अनुमानित भुगतान प्रीमियम : 837520 रुपए
बोनस : 1152000 रुपए
एफएबी. : 350000 रुपए
मैच्योरिटी के समय यानि 25वें वर्ष (100 % एसए + बोनस + एफएबी) पर अनुमानित रिटर्न: 2502000 रुपए
कुल अनुमानित रिटर्न: 2502000 रुपए
एक उदाहरण से समझते हैं कि पॉलिसी के 25 साल पूरे हो जाने यानि की मेच्योर होने के बाद पॉलिसीधारक को 25 लाख रुपए कैसे मिलेंगे। मान लीजिए कोई पॉलिसीधारक एक साल की उम्र में इस प्लान को लेता है। रोजाना 120 रुपए प्रति दिन की प्रीमियम भरने पर उसे 100 % एसए + बोनस + एफएबी के साथ कुल 2502000 का रिटर्न मिलेगा। इस दौरान पॉलिसीधारक ने कुल 837520 रुपए का प्रीमियम भुगतान किया। इस पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान की अवधि 20 साल होती है।