LIC Jeevan Tarun: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी की एलआईसी में निवेश करना ग्राहकों को कई फायदे देता है। एलआईसी ग्राहकों को अलग-अलग पॉलिसी ऑफर करता है। ये पॉलिसी अलग-अलग जरुरतों और वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार की जाती हैं। इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करना भविष्य की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए अहम माना जाता है। हम अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अगर इन पॉलिसी में निवेश करें तो कई फायदों के हकदार बन जाते हैं।
आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें रोजाना 150 रुपये का निवेश कर आपको करीब साढ़े सात लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा इस पॉलिसी में आपको बोनस भी मिलेगा। इस पॉलिसी का नाम जीवन तरुण है। यह पॉलिसी बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। यह एक नॉन-लिंक्ड प्लान है अर्थात इसका शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव से कोई लेना-देना नहीं है। पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 12 साल के बच्चे के लिए लिया जा सकता है। इसमें न्यूनतम सम एश्योर्ड 75 हजार रुपये निर्धारित है।
यह एक विथ प्रोफिट प्लान है इसका मतलब है कि एलआईसी अपने मुनाफे को पॉलिसीधार के साथ शेयर करेगी। यह एक लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है जिसमें पॉलिसी पीरियड से पांच वर्ष कम तक पॉलिस पेमेंट का भुगतान करना होता है। इसमें पॉलिसीधारक को चार विकल्प दिए जाते हैं जिसमें से किसी एक को चुनकर पॉलिसी खुद डिजाइन की जा सकती है।
अब आप सोच रहे होंगे कि 150 रुपये का निवेश कितने समय तक करना होगा और कैसे आप इतनी मोटी रकम के हकदार होंगे। आइए जानते हैं इस पॉलिसी के जरिए आपको ये फायदे कैसे मिलेंगे :-
उम्र: 12 साल
टर्म: 13 साल
पीपीटी: 8
सम एश्योर्ड: 500000
डेथ सम एश्योर्ड: 625000
पहला विक्लप चुनने पर: No Survival, 100% S.A
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –
वार्षिक: 56141 (53723 + 2418)
अर्धवार्षिक: 28365 (27144 + 1221)
त्रैमासिक: 14330 (13713 + 617)
मंथली: 4777 (4571 + 206)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 153
फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –
वार्षिक: 54932 (53723 + 1209)
अर्धवार्षिक: 27755 (27144 + 611)
त्रैमासिक: 14022 (13713 + 309)
मंथली: 4674 (4571 + 103)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 150
कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 440665 रुपये
बोनस: 247000
F.A.B : 0
मैच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न:
एसए : 300000
एलए (लॉयल्टी एडिसन्स): 97500
मैच्योरिटी के समय यानि 25 वर्ष की आयु पर कुल अनुमानित रिटर्न (100 % SA + Bonus + F.A.B): 747000
उपरोक्त उदाहण के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति पहले विकल्प को चुनता है तो उसे रोजाना 150 रुपये के निवेश पर 7,47,000 रुपये हासिल होंगे। यह रकम मैच्योरिटी पर यानि 25 वर्ष की आयु पर दे दी जाएगी।