अगर आप पैसों की बचत करना जानते हैं तो इस महंगाई के जमाने में भविष्य में यह आपको आर्थिक रूप से मजबूती देगा। अक्सर देखा जाता है कि लोग बचत तो करना जानते हैं लेकिन बचत को बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए कहां निवेश करें ये नहीं जानते। अगर आप भी इस कैटगिरी में खुद को गिन रहे हैं तो इंश्योरेंस पॉलिसी बेहतर रिटर्न पाने के लिए बेस्ट विकल्पों में से एक मानी जाती है।
थोड़ी-थोड़ी बचत कर आप इसके जरिए भविष्य में मोटी रकम हासिल कर सकते हैं। वहीं अगर आपके पास पहले से मोटी रकम है तो एकबार निवेश कर आप और ज्यादा फायदा ले सकते हैं। लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की पेंशन पॉलिसी के जरिए कई लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। एलआईसी देश की सबसे भरोसेमेंद बीमा कंपनियों में से एक मानी जाती है।
LIC की ‘जीवन शांति’ पेंशन पॉलिसी में एकमुश्त राशि जमा कर आप बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इस पॉलिसी में आप हर महीने 2 लाख रुपये तक की पेंशन हासिल कर सकते हैं। एकमुश्त राशि जमा करने के तुरंत बाद आप हर महीने पेंशन पा सकते हैं।
बात करें इस पॉलिसी की शर्तों की तो इसमें न्यूनतम सम एश्योर्ड डेढ़ लाख रुपये तो वहीं अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। लोन, पेंशन शुरू होने के 1 वर्ष बाद और इसे सरेंडर, पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद किया जा सकता है। न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं।
निवेश करते वक्त ग्राहकों के पास पेंशन को चुनने के दो विकल्प मौजूद होते हैं। जिसमें पहला इमीडिएट और दूसरा डेफ्फर्ड एन्युटी है। इमीडिएट का मतलब है कि निवेश के तुरंत बाद पेंशन तो वहीं डेफ्फर्ड एन्युटी का मतलब है कुछ समय (5, 10, 15, 20 साल) बाद पेंशन का भुगतान। अगर आप इस पॉलिसी में एकमुश्त 4 करोड़ रुपये सम एश्योर्ड लेते हैं और इमीडिएट विकल्प को चुनते हैं तो आपको हर महीने 202000 रुपये की पेंशन मिलने लगेगी।
उम्र: 36
सम एश्योर्ड: 40000000
एकमुश्त प्रीमियिम: 40720000
पेंशन:
वार्षिक: 2504000
अर्धवार्षिक: 1230000
तिमाही: 610500
मासिक: 202000
मान लीजिए अगर कोई 36 साल का व्यक्ति ऑप्शन ‘A’ यानी Immediate Annuity for life (प्रति महीने पेंशन) को चुनता है। इसके साथ ही वह 40000000 रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है। तो उसे 40720000 रुपये के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उसे प्रति माह 202000 रुपये की पेंशन मिलेगी। यह पेंशन जब तक पॉलिसीधारक जीवित रहता है तब तक मिलेगी।