LIC Jeevan Shanti Pension Policy: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक मानी जाती है। इस कंपनी की अलग-अलग पॉलिसी हैं जिनमें ग्राहकों ने करोड़ों रुपये निवेश किया हुआ है। निवेशकों का इस कंपनी पर यह भरोसा इसलिए है क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित कंपनी है। ऐसे में निवेशकों को पैसा डूबने की चिंता नहीं होती।
एलआईसी ग्राहकों को कई तरह के प्लान बेचती है। इनमें टर्म प्लान से लेकर पेंशन प्लान तक शामिल हैं। एलआईसी का एक पेंशन प्लान बेहद ही खास है। इस प्लान में आपको पैसा जमा करने के तुरंत बाद से ही पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है। इस पॉलिसी का नाम ‘जीवन शांति’ है। इस पॉलिसी में निवेश कर व्यक्ति जीवन भर मासिक पेंशन की व्यवस्था कर सकता है। इससे व्यक्ति अपने रिटायरमेंट के बाद के खर्च आसानी से पूरे कर सकता है।
इस पॉलिसी में ग्राहकों को एकमुश्त पेमेंट करनी होती है और वह तुरंत पेंशन का लाभ ले सकते हैं। एलआईसी की इस योजना को न्यूनतम 30 वर्ष तथा अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं। लोन, पेंशन शुरू होने के 1 वर्ष बाद और इसे सरेंडर, पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद किया जा सकता है।
पॉलिसी को लेते वक्त पॉलिसीधारक के पास पेंशन को लेकर दो विकल्प मौजूद होते हैं। पहला इमीडिएट दूसरा डेफ्फर्ड एन्युटी। इमीडिएट का मतलब है कि पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन तो वहीं डेफ्फर्ड एन्युटी का मतलब है पॉलिसी लेने के कुछ समय (5, 10, 15, 20 साल) बाद पेंशन का भुगतान। इमीडिएट एन्युटी में 7 ऑप्शन मिलते हैं।
वहीं डेफर्ड एन्युटी में दो तरह के विकल्प होते हैं जिसमें ‘सिंगल लाइफ के लिए डेफर्ड एन्युटी’ और दूसरा ‘जॉइंट लाइफ के लिए डेफर्ड एन्युटी’ है। अगर वह इन सात विकल्पों में से ‘A’ यानी Immediate Annuity for life (प्रति महीने पेंशन) को चुनता है तो उसे इस तरह निवेश कर रिटर्न मिलेगा।
इस पॉलिसी में एकमुश्त निवेश कर आप 35 हजार रुपये प्रति माह की पेंशन हासिल कर सकते हैं। यह पेंशन आपको जिंदगीभर मिलती रहेगी। इसके लिए आपको ‘A’ यानी Immediate Annuity for life (प्रति महीने पेंशन) विकल्प को चुनना होगा। इसके साथ ही आपको कुल 6617000 रुपये का सिंगल प्रीमियम भरना होगा। आइए जानते हैं कैसे आप इसके जरिए 35 हजार रुपये पेंशन पा सकते हैं:-
उम्र: 46
सम एश्योर्ड: 6500000
एकमुश्त प्रीमियिम: 6617000
पेंशन:
वार्षिक: 437450
अर्धवार्षिक: 214825
तिमाही: 106519
मासिक: 35263
मान लीजिए कोई 46 साल का व्यक्ति ऑप्शन ‘A’ यानी प्रति महीने पेंशन वाले विकल्प को चुनता है। इसके साथ ही वह 65 लाख सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है। तो उसे 6617000 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उसे प्रति माह 35263 रुपये की पेंशन मिलेगी। यह पेंशन जब तक पॉलिसीधार जीवित रहता है तब तक मिलेगी। वहीं मृत्यु के बाद यह पेंशन आना बंद हो जाएगी।