LIC Jeevan Shanti: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एलआईसी) की पॉलिसी में निवेश करना ग्राहकों को कई फायदे देता है। आज की गई थोड़ी सी बचत हमें भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूती देती है। नौकरीपेशा लोग अगर थोड़ी सी बचत कर किसी इंश्योरेंस पॉलिसी में निवेश करते हैं तो वह भविष्य में आने वाली आर्थिक तंगी में इसका फायदा उठा सकते हैं। कई इंश्योरेंस पॉलिसी में लोन की सुविधा मिलती है। एलआईसी की पॉलिसी बेहतर रिटर्न की गारंटी देती हैं।

आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताएंगे जिसमें आप एकमुश्त राशि देकर जीवन भर पेंशन पा सकते हैं। अब सवाल यह है कि एक किस्त देकर कैसे हम जिंदगी भर पेंशन पा सकते हैं और कितना निवेश कर हम इस पॉलिसी को ले सकते हैं। सबसे पहले बता दें कि इस पॉलिसी का नाम ‘जीवन शांति’ है।

इस पॉलिसी को लेते वक्त पॉलिसीधारक के पास पेंशन को लेकर दो विकल्प मौजूद होते हैं। पहला इमीडिएट दूसरा डेफ्फर्ड एन्युटी। इमीडिएट का मतलब है कि पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन की प्राप्ति वहीं डेफ्फर्ड एन्युटी का मतलब है पॉलिसी लेने के कुछ समय (5, 10, 15, 20 साल) बाद पेंशन का भुगतान। इमीडिएट एन्युटी में 7 ऑप्शन मिलते हैं।

वहीं डेफर्ड एन्युटी में दो तरह के विकल्प होते हैं जिसमें ‘सिंगल लाइफ के लिए डेफर्ड एन्युटी’ और दूसरा ‘जॉइंट लाइफ के लिए डेफर्ड एन्युटी’ है। कई विकल्पों के साथ मौजूद इस पॉलिसी में ग्राहक अपनी सहुलियत और जरूरत के हिसाब विकल्प को चुन सकते हैं। मसलन उन्हें निवेश करने के तुरंत बाद पेंशन चाहिए या थोड़ी रुककर। इस प्लान में न्यूनतम 30 वर्ष का व्यक्ति निवेश कर सकता है तो वहीं अधिकतम 85 साल का व्यक्ति। इस योजना के तहत 1.5 लाख से लेकर कितना भी निवेश कर सकते हैं।

अब सवाल यह है कि पॉलिसीधारक को कितना निवेश करना होगा और कौन सा विकल्प चुनना होगा जिससे वह 8,967 रुपये महीना पेंशन (सालाना 111600 रु) हासिल कर सके। इसके लिए पॉलिसीधारक को ‘F’ विकल्प को चुनना होगा। इसके तहत निवेश का अमाउंट जमा करने के बाद ही पेंशन खाते में आना शुरू हो जाती है। इसके साथ ही मृत्यु के बाद निवेश की गई रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाती है।

इसी वजह से ज्यादात्तर लोग ‘F’ विकल्प को ही चुनते हैं। अब एक उदाहरण से समझते हैं कि कैसे एक पॉलिसीधारक को 8,967 रुपये महीना पेंशन हासिल होगी। इसके लिए पॉलिसीधारक को 20 लाख रुपये सम एश्योर्ड विकल्प को चुनना होगा। यानी कि उसे कुल 20,36,000 रुपये का एकमुश्त प्रीमियम भरना होगा।

मान लीजिए कोई व्यक्ति 40 वर्ष की उम्र में 20 लाख रुपये सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है। इस तरह उसे कुल 20,36,000 रुपये भरने होंगे। इसके साथ ही वह ‘F’ विकल्प को चुनता है। पॉलिसी के ‘F’ विकल्प का चुनाव और पैसे भरने के बाद उसे हर साल 111600 रुपये की रकम खाते में पेंशन के रूप में मिलेगी।