लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक माना जाती है। इस कंपनी की अलग-अलग पॉलिसी हैं और इन्हें कुछ इस तरह से डिजाइन किया जाता है जिससे हर तबके का व्यक्ति इसमें निवेश कर सके। एलआईसी ग्राहकों पेंशन प्लान, टर्म प्लान, हेल्थ इंश्योरें प्लान, लाइफ इंश्योरेंस, एंडोमेंट पॉलिसी मुहैया करती है।
इन सभी पॉलिसी की अपनी-अपनी खासियतें हैं। हर पॉलिसी को लोगों की जरूरत और बजट के मुताबिक डिजाइन किया गया है। पेंशन को लेकर टेंशन लेने वाले लोगों के लिए एलआईसी की ‘जीवन शांति’ पॉलिसी बेहद ही फायदेमंद है। इस पॉलिसी में सिर्फ एकमुश्त निवेश कर पॉलिसीधारक को जिंदगीभर हर महीन एक निश्चत पेंशन पा सकते हैं।
इसमें एकबार प्रीमियम भरकर पॉलिसीधारक को जिंदगीभर फायदा मिलता रहता है। इस पॉलिसी को आप न्यूनतम 1,00,000 रुपये के निवेश में खरीद सकते हैं। एलआईसी की इस योजना को न्यूनतम 30 वर्ष तथा अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं। लोन, पेंशन शुरू होने के 1 वर्ष बाद और इसे सरेंडर, पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद किया जा सकता है। इस पॉलिसी के साथ ग्राहकों को लोन की सुविधा भी मिलती है।
इस पॉलिसी में निवेश के दौरान पॉलिसीधारक को पेंशन पाने के लिए दो विकल्प मिलते है। पहला इमीडिएट दूसरा डेफ्फर्ड एन्युटी। इमीडिएट का मतलब है कि पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन तो वहीं डेफ्फर्ड एन्युटी का मतलब है पॉलिसी लेने के कुछ समय (5, 10, 15, 20 साल) बाद पेंशन का भुगतान। इमीडिएट एन्युटी में 7 ऑप्शन मिलते हैं।
हालांकि अगर आप नौजवान हैं और रिटायरमेंट के बाद पेंशन को लेकर चिंतित रहते हैं तो आप तुरंत पेंशन के विकल्प को न चुनकर बाद में पेंशन पाने वाले विकल्प को चुन सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो तुरंत पेंशन न लेकर आप रुक कर पेंशन लेते हैं तो इसमें आपको ज्यादा फायदा मिलता है। इस पॉलिसी अगर आप 76,35,000 रुपये का एकमुश्त निवेश करते हैं तो आपको 39,625 रुपये प्रति महीना पेंशन मिल सकती है।
आइए जानते हैं कैसे:-
उम्र: 43
सम एश्योर्ड: 7500000
एकमुश्त प्रीमियिम: 7635000
पेंशन:
वार्षिक: 491250
अर्धवार्षिक: 241500
तिमाही: 119719
मासिक: 39625
मान लीजिए कोई 43 साल का शख्स ऑप्शन ‘A’ यानी प्रति महीने पेंशन वाले विकल्प को चुनता है। इसके साथ ही वह 75 लाख सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है। तो उसे 76,35,000 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उसे प्रति माह 39,625 रुपये की पेंशन मिलेगी। यह पेंशन सालाना 491250, हर 6 महीने में 241500, हर तीन महीने में 119719 रुपये होगी। पेंशन जब तक पॉलिसीधार जीवित रहता है तब तक मिलेगी। वहीं मृत्यु के बाद यह पेंशन आना बंद हो जाएगी।