लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की उन चुनिंदा बीमा कंपनियों में से एक है जिसपर लोगों का काफी भरोसा है। इस कंपनी की अलग-अलग पॉलिसी में अमीर से लेकर गरीब तबके के लोग निवेश करते हैं। कंपनी की पॉलिसी को को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जाता है जिससे निवेशकों का वर्तमान के साथ-साथ भविष्य भी सुरक्षित हो सके।

एलआईसी के पेंशन प्लान की बात करें तो कंपनी की तरफ से ‘जीवन शांति’ पॉलिसी बेची जा रही है। इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें निवेश कर आप तुरंत पेंशन पा सकते हैं। पॉलिसी का ये फीचर इसे बेहद खास बनाता है। दरअसल इस पॉलिसी के तहत पेंशन पाने के दो विकल्प मिलते हैं।

पहला इमीडिएट दूसरा डेफ्फर्ड एन्युटी। इमीडिएट का मतलब है कि पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन तो वहीं डेफ्फर्ड एन्युटी का मतलब है पॉलिसी लेने के कुछ समय (5, 10, 15, 20 साल) बाद पेंशन का भुगतान। इमीडिएट एन्युटी में 7 ऑप्शन मिलते हैं। एलआईसी की इस योजना को न्यूनतम 30 वर्ष तथा अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं। लोन, पेंशन शुरू होने के 1 वर्ष बाद और इसे सरेंडर, पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद किया जा सकता है। इस पॉलिसी के साथ ग्राहकों को लोन की सुविधा भी मिलती है।

इस पॉलिसी में न्यूनतम डेढ़ लाख रुपये और अधिकतम कितना भी निवेश किया जा सकता है। अगर आप इस पॉलिसी में 76,35,000 रुपये का एकमुश्त निवेश करते हैं तो आपको 39,625 रुपये प्रति महीना पेंशन मिल सकती है। इसके लिए आपको ‘A’ यानी Immediate Annuity for life (प्रति महीने पेंशन) विकल्प को चुनना होगा।

उम्र: 43
सम एश्योर्ड: 7500000
एकमुश्त प्रीमियिम: 7635000

पेंशन:
वार्षिक: 491250
अर्धवार्षिक: 241500
तिमाही: 119719
मासिक: 39625

मान लीजिए कोई 43 साल का व्यक्ति ऑप्शन ‘A’ यानी प्रति महीने पेंशन वाले विकल्प को चुनता है। इसके साथ ही वह 75 लाख सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है। तो उसे 76,35,000 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उसे प्रति माह 39,625 रुपये की पेंशन मिलेगी। यह पेंशन जब तक पॉलिसीधार जीवित रहता है तब तक मिलेगी। वहीं मृत्यु के बाद यह पेंशन आना बंद हो जाएगी।