LIC Jeevan Pragati: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का जीवन प्रगति प्लान बुढ़ापे के बोझ को हल्का करने के लिए तैयार किया गया है। यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है। इस वजह से इस पॉलिसी का शेयर मॉर्केट से कोई संबंध नहीं है। इस प्लान में कम अवधि में निवेश कर पॉलिसीधारक को कई फायदे मिलते हैं।
यह प्लान एक एंडोमेंट योजना है जो एक ही समय पर आपको सुरक्षा के साथ साथ बचत भी प्रदान करती है। इस प्लान में ग्राहकों को कई फायदे मिलते हैं। इसमें 200 रुपए के रोजाना निवेश पर 20 साल बाद ग्राहकों को 28 लाख रुपए मिलते हैं। यही नहीं इस पॉलिसी में 15,000 रुपए से ज्यादा की पेंशन भी दी जाती है।
इस पॉलिसी में पॉलिसीधार का हर पांच साल में रिस्क कवर बढ़ता है और साथ-साथ पूरी सुरक्षा भी मिलती है। यह प्लान युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस प्लान के तहत पॉलिसीधारक के बेसिक सम एशयोर्ड पर मिलने वाला रिस्क कवर हर साल बढ़ जाता है। आज हम आपको इस प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं।
उम्र :20
टर्म:20
डीएबी. : 1500000
सम एशोयर्ड :1500000
फर्स्ट फाइव ईयर डेथ सम एशोयर्ड: 1500000
6 से 10वें साल के के दौरान डेथ सम एशोयर्ड: 1875000
11वें से 15वें साल के के दौरान डेथ सम एशोयर्ड: 2250000
16वें से 20वें साल के के दौरान डेथ सम एशोयर्ड: 3000000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 प्रतिशत टैक्स के साथ
वार्षिक : 74387 (71184 + 3203)
अर्धवार्षिक: 37583 (35965 + 1618)
त्रैमासिक: 18987 (18169 + 818)
मंथली: 6329 (6056 + 273)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 203
फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद टैक्स 2.25 प्रतिशत
वार्षिक : 72786 (71184 + 1602)
अर्धवार्षिक: 36774 (35965 + 809)
त्रैमासिक: 18578 (18169 + 409)
मंथली: 6192 (6056 + 136)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 199
कुल अनुमानित भुगतान प्रीमियम: 1457321
मैच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न: 2835000
एस. ए: 1500000
बोनस: 1230000
एफ.ए.बी: 105000
पेंशन शुरू होने की उम्र: 41
सम एशोयर्ड : 2793103
उदाहरण: मान लीजिए कोई व्यक्ति 30 साल की उम्र में इस प्लान में निवेश करना शुरू करता है। उपरोक्त प्रीमियम के हिसाब से अपना प्रीमियम भरता है तो उसे 200 रुपए के रोजाना निवेश पर 20 साल बाद मिलेंगे 28 लाख रुपए का सम एशोयर्ड मिलेगा। इसका साथ ही 41 साल की उम्र से पेंशन भी मिलने लगेगी।