Life Insurance Corporation: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी एलआईसी ग्राहकों को अलग-अलग पॉलिसी मुहैया करवाता है। ये पॉलिसी अलग-अलग वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं। एलआईसी में निवेश बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक के लिए पॉलिसी हैं। इन पॉलिसी को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे भविष्य में मोटी रकम हासिल हो सके। एलआईसी ग्राहकों टर्म प्लान, जीवन बीमा और एंडोमेंट प्लान आदि मुहैया करवाती है।

आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताएंगे जिसमें रोजाना 154 रुपये का निवेश कर आपको 19 लाख 70 हजार रुपये पा सकते हैं। इसके साथ ही आपको अन्य कई फायदे इस स्कीम में निवेश करने पर मिलते हैं। पॉलिसी में मैच्योरिटी पीरियड के अंत में एकमुश्त राशि भी दी जाती है चाहे पॉलिसीधारक जीवित हो या नहीं।

वहीं मृत्यु के मामले में, यह योजना हर साल इनकम देती है जो मृतक के परिवार के लिए काफी फायदेमंद होती है। 18 साल से 50 साल का व्यक्ति इस पॉलिसी को ले सकता है। इस पॉलिसी में न्यूनतम सम एश्योर्ड 1,00,000 रुपये है जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं।

अब सवाल यह है कि इतन सारे फायदों के साथ हमें इस पॉलिसी में 154 रुपये रोजाना भरकर 19 लाख 70 हजार रुपये हासिल कैसे होंगे। आपके मन में यह भी सवाल होगा कि रोजाना 154 रुपये का यह निवेश आपको कितने दिनों तक करना होगा। आइए एक उदाहरण समझते हैं कि आपको इतनी मोटी रकम कैसे हासिल होगी।

उम्र: 30
टर्म: 20
पीपीटी: 17
डीएबी: 10,00000
डेथ सम एश्योर्ड: 11,00000
बेसिक सम एश्योर्ड: 10,00000

फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –

वार्षिक: 57771 (55283 + 2488)
अर्धवार्षिक: 29191 (27934 + 1257)
त्रैमासिक: 14748 (14113 + 635)
मंथली: 4916 (4704 + 212)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 158

फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –

वार्षिक: 56527 (55283 + 1244)
अर्धवार्षिक: 28563 (27934 + 629)
त्रैमासिक: 14431 (14113 + 318)
मंथली: 4810 (4704 + 106)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 154

कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 962203 रुपये

बोनस: 247000
मैच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न:
एसए : 1000000
बोनस: 900000
एफएबी: 70000

मैच्योरिटी के समय कुल अनुमानित रिटर्न: 19,70,000

उपरोक्त उदाहण के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 30 साल की उम्र में 20 साल के टर्म प्लान और 10,00000 सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 17 साल तक रोजाना 154 रुपये भरने होंगे। इस तरह उसे कुल 96,2203 रुपये भरने होंगे। यह रकम मैच्योरिटी पर 19,70,000 रुपये होगी। इसके अलावा इस पॉलिसी में पॉलिसीधारक को 11,00000 डेथ सम एश्योर्ड भी मिलेगा।