LIC Jeevan Lakshya Policy: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानि एलआईसी में निवेश करना ग्राहकों को कई फायदे देता है। एलआईसी में आज किया गया निवेश कुछ साल बाद हमें मैच्योरिटी के रूप में मोटी रकम देता है। कहते हैं आज सुरक्षित रखेंगे तो भविष्य भी सुरक्षित होगा। वित्तीय तौर पर भविष्य सुरक्षित करने का सबसे बेस्ट ऑप्शन लाइफ इंश्योरेंस माना जाता है। एलआईसी की अलग-अलग पॉलिसी हैं जो हर वर्ग को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है।
आज हम आपको LIC की एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं जिसमें रोजाना 114 रुपये का निवेश कर आप 26 लाख रुपये से ज्यादा पा सकते हैं। इस प्लान का नाम है जीवन लक्ष्य पॉलिसी और इसका टेबल नंबर 933 है। इसमें पॉलिसीधारक को डेथ बेनिफिट वार्षिक इंस्टालमेंट में दिया जाता है, जो पालिसी धारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार की वित्तीय जरूरतों को पूरा करता है।
इस पॉलिसी को लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 50 वर्ष रखी गई है। मैच्योरिटी पीरियड 65 वर्ष है यह पॉलिसी शेयर मार्केट के रिस्क से नहीं जुड़ी है। यह लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है, जिसके तहत बीमाधारक को चुने गए टर्म प्लान से 3 वर्ष कम समय तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है।
इस पॉलिसी की खास बात ये है कि बीमाधारक के साथ कुछ अनहोनी होने पर इसके सारे प्रीमियम माफ हो जाते हैं। इसके साथ ही पॉलिसी के सम एश्योर्ड का 10% हर साल रेगुलर एनुअल इनकम के तौर पर बीमाधारक को मिलता रहता है। पॉलिसी की मैच्योरिटी के समय पर भी मैच्योरिटी की रकम मिलती है।
अब आपके मन में सवाल होगा कि ये 114 रुपये रोजाना कितने दिनों तक करना होगा जिसके बदले में हमें इतनी मोटी रकम मिलेगी। इसे आप एक उदाहरण के जरिए बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।
उम्र: 25
टर्म: 25
प्रीमियम पेइंग टर्म: 22
डीएबी: 1000000
डेथ सम एश्योर्ड: 1100000
बेसिक सम एश्योर्ड: 1000000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –
वार्षिक: 42819 (40975 + 1844)
अर्धवार्षिक: 21639 (20707 + 932)
त्रैमासिक: 10934 (10463 + 471)
मंथली: 3645 (3488 + 157)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 117
फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –
वार्षिक: 41897 (40975 + 922)
अर्धवार्षिक: 21173 (20707 + 466)
त्रैमासिक: 10698 (10463 + 235)
मंथली: 3566 (3488 + 78)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 114
कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 922656 रुपये
मैच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न:
एसए : 1000000
बोनस: 1225000
फाइनल एडिशनल बोनस: 450000
मैच्योरिटी के समय कुल अनुमानित रिटर्न: 2675000
उदाहरण: अगर कोई 25 वर्षीय व्यक्ति इस 25 साल के टर्म प्लान के तहत 1000000 रुपये सम एश्योर्ड वाला विकल्प चुनता है तो उसे 22 साल तक रोजाना 114 रुपये भरने होंगे। इसके बदले में पॉलिसीधारक को मैच्योरिटी पर 2675000 रुपये कुल अनुमानित रिटर्न मिलेगा। जिसमें 1000000 का सम एश्योर्ड, 1225000 रुपये बोनस और 450000 रुपये फाइनल एडिशनल बोनस के रूप में अदा किए जाएंगे।