पैसों की बचत हमें वर्तमान के साथ-साथ भविष्य में भी आर्थिक मजबूती देती है। कहते हैं कि हर शख्स को अपनी इनकम में से कुछ हिस्सा बचत के तौर पर रखने चाहिए। इसके साथ ही बचत की पूंजी को सही जगह पर निवेश करना भी बेहद ही जरूरी है। बेहतर रिटर्न पाने के लिए यह बेहद जरूरी है। कई लोग बचत तो करते हैं लेकिन उसे सही जगह पर निवेश नहीं करते या फिर पैसा अपने पास ही संभाल कर रखते हैं। लिहाजा उन्हें बचत के पैसों से जो अतिरिक्त मुनाफा मिलता वे उससे हाथ धो बैठते हैं और बाद में पछताते हैं।
बाजार में निवेश के कई तरह के विकल्प मौजूद हैं। ढेर सारे विकल्प होने के बाद लोगों के मन में काफी अमसंजस की स्थिति रहती है कि वे अपनी मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई को कहां पर निवेश करें। अगर आप बेहतर रिटर्न और रिस्क नहीं लेना चाहते तो लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) की ‘जीवन लाभ’ पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं।
इस पॉलिसी में आप रोजाना 213 रुपये का निवेश कर आप 15 लाख की मोटी रकम हासिल कर सकते हैं। ये एक सीमित प्रीमियम भुगतान के साथ, नॉन-लिंक्ड लाभ पॉलिसी है। इसमें मिलने वाली मैच्योरिटी राशि लाभ की रकम पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है।
मृत्यु या पॉलिसी के मैच्योर होने पर इस योजना में आपके परिवार यानि नॉमिनी को या पॉलिसी धारक को बीमित रकम के रूप में सुरक्षा के साथ लाभ भी मिलता है। इस पॉलिसी में आप 16 साल, 21 साल या 25 साल के विभिन्न विकल्पों के साथ पॉलिसी टर्म चुन सकते हैं। इस तरह समझिए कैसे आपको रोजाना 213 रुपये निवेश से मिलेंगे 15 लाख रुपये:-
उम्र: 37
टर्म: 16
पीपीटी: 10
डीएबी: 900000
डेथ सम एश्योर्ड: 900000
बेसिक सम एश्योर्ड: 900000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –
वार्षिक: 79590
अर्धवार्षिक: 40201
त्रैमासिक: 20303
मंथली: 6767
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 218
फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –
वार्षिक: 77877
अर्धवार्षिक: 39336
त्रैमासिक: 19866
मंथली: 6622
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 213
कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 780483 रुपये
मैच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न:
सम एश्योर्ड: 900000
बोनस: 619200
फाइनल एडिशनल बोनस (एफएबी): 22500
कुल अनुमानित रिटर्न: 1541700 रुपये
मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति 37 वर्ष की उम्र में 16 साल के टर्म प्लान के साथ 900000 सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 10 साल तक रोजाना 213 रुपये भरने होंगे। इस तरह उसे कुल 780483 रुपये रुपये भरने होंगे। यह रकम मैच्योरिटी पर 1541700 रुपये होगी।