LIC Jeevan Labh Policy: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक मानी जाती है। एलआईसी ग्राहकों को अलग-अलग पॉलिसी मुहैया करती है। इन पॉलिसी को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसमें गरीब से लेकर अमीर तक निवेश कर सकते हैं। अक्सर देखा जाता रहा है कि लोग पैसों की बचत करना तो जानते हैं लेकिन उसे कहां निवेश करना चाहिए इस बारे में अनजान होते हैं। लिहाजा अपनी जमा पूंजी पर बेहतर रिटर्न हासिल करने के बजाय वे कम या फिर ना के बराबर रिटर्न हासिल करते हैं।

एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी है जिसमें अगर आप रोजाना 233 रुपये का निवेश करेंगे तो आपको रिटर्न में 17 लाख रुपये हासिल हो सकते हैं। इस पॉलिसी का नाम ‘जीवन लाभ’ है। ये एक सीमित प्रीमियम भुगतान के साथ, नॉन-लिंक्ड लाभ पॉलिसी है। इसमें मैच्योरिटी अमाउंट टैक्स फ्री होती है।

इस पॉलिसी में आप 16 साल, 21 साल या 25 साल का टर्म प्लान के विकल्प मिलते हैं। मृत्यु या पॉलिसी के मैच्योर होने पर परिवार यानी नॉमिनी को या पॉलिसीहोल्डर को बीमित रकम के रूप में सुरक्षा के साथ लाभ भी मिलता है। इस योजना के तहत मैच्योरिटी की अधिकतम आयु 75 साल रखी गई है।

अब सवाल यह है कि आप कैसे रोजाना 233 रुपये का निवेश कर इतनी मोटी रकम हासिल कर सकते हैं? इसे हम एक उदाहरण से समझने की कोशिश करेंगे।

उम्र: 24
टर्म: 16
पीपीटी: 10
डीएबी: 1000000
डेथ सम एश्योर्ड: 1000000
बेसिक सम एश्योर्ड: 1000000

फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –

वार्षिक: 87251 (83494 + 3757)
अर्धवार्षिक: 44072 (42174 + 1898)
त्रैमासिक: 22259 (21300 + 959)
मंथली: 7420 (7100 + 320)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 239

फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –

वार्षिक: 85373 (83494 + 1879)
अर्धवार्षिक: 43123 (42174 + 949)
त्रैमासिक: 21779 (21300 + 479)
मंथली: 7260 (7100 + 160)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 233

कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 855608 रुपये

मैच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न:

एस.ए: 1000000
बोनस: 688000
एफएबी: 25000
कुल अनुमानित रिटर्न: 1713000 रुपये

उपरोक्त उदाहण के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 24 वर्ष की उम्र में 16 साल के टर्म प्लान के साथ 1000000 सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 10 साल तक रोजाना 233 रुपये भरने होंगे। इस तरह उसे कुल 855608 रुपये रुपये भरने होंगे। यह रकम मैच्योरिटी पर 1713000 रुपये होगी।