LIC Jeevan Labh Policy Features: पैसों की थोड़ी-थोड़ी बचत भविष्य में आर्थिक तौर पर मजबूती देती है। पैसों की बचत के साथ उस रकम को सही जगह पर निवेश करना भी जरूरी है। निवेश कर हम कुछ समय में ही बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं। निवेश करने के लिए लोग फिक्सड डिपॉजिट, म्यूचअल फंड या स्टॉक मार्केट में पैसा लगाते हैं। वहीं बहुत से लोग इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर कुछ साल तक पैसा जमा करके बेहतर रिटर्न हासिल करते हैं।
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनी है। करोड़ों लोगों ने इस कंपनी की अलग-अलग पॉलिसी में निवेश किया हुआ है। एलआईसी में लोगों का यह भरोसा इसलिए है क्योंकि यह सरकार द्वारा संचालित कंपनी है।
यहां निवेश करने पर पैसा डूबने की संभावना नहीं होती। यूं तो एलआईसी की कंई पॉलिसी है लेकिन आज हम आपको एलआईसी की ऐसी पॉलिसी के बारे में बताएंगे जिसमें आप रोजाना 213 रुपये का निवेश कर आप 15 लाख की मोटी रकम हासिल कर सकते हैं। इस पॉलिसी का नाम जीवन लाभ है। ये एक सीमित प्रीमियम भुगतान के साथ, नॉन-लिंक्ड लाभ पॉलिसी है।
मृत्यु या पॉलिसी के मैच्योर होने पर इस योजना में आपके परिवार यानि नॉमिनी को या पॉलिसी धारक को बीमित रकम के रूप में सुरक्षा के साथ लाभ भी मिलता है। योजना में मिलने वाली मैच्योरिटी राशि लाभ की रकम पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है। इस पॉलिसी में आप 16 साल, 21 साल या 25 साल के विभिन्न विकल्पों के साथ पॉलिसी कार्यकाल चुन सकते हैं। इस तरह समझिए कैसे आपको रोजाना 213 रुपये निवेश से मिलेंगे 15 लाख रुपये:-
उम्र: 37
टर्म: 16
पीपीटी: 10
डीएबी: 900000
डेथ सम एश्योर्ड: 900000
बेसिक सम एश्योर्ड: 900000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –
वार्षिक: 79590 (76163 + 3427)
अर्धवार्षिक: 40201 (38470 + 1731)
त्रैमासिक: 20303 (19429 + 874)
मंथली: 6767 (6476 + 291)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 218
फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –
वार्षिक: 77877 (76163 + 1714)
अर्धवार्षिक: 39336 (38470 + 866)
त्रैमासिक: 19866 (19429 + 437)
मंथली: 6622 (6476 + 146)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 213
कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 780483 रुपये
मैच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न:
एस.ए: 900000
बोनस: 619200
एफएबी: 22500
कुल अनुमानित रिटर्न: 1541700 रुपये
उपरोक्त उदाहण के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 37 वर्ष की उम्र में 16 साल के टर्म प्लान के साथ 900000 सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 10 साल तक रोजाना 213 रुपये भरने होंगे। इस तरह उसे कुल 780483 रुपये रुपये भरने होंगे। यह रकम मैच्योरिटी पर 1541700 रुपये होगी।