LIC Jeevan Labh Policy: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक है। अगर आप सुरक्षित निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो एलआईसी की ‘जीवन लाभ’ पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं। यह एक एंडोमेंट प्लान है और इसका शेयर मार्केट से कोई संबंध नहीं है। ऐसे में निवेश के बाद पैसा सुरक्षित रहता है क्योंकि यह पॉलिसी बाजार के उतार चढ़ाव पर निर्भर नहीं।
क्या आपको पता है कि आप इस पॉलिसी में रोजाना 233 रुपये का निवेश कर 16 लाख रुपये के मालिक बन सकते हैं। यानी की यह एक ऐसी पॉलिसी है जिसमें अघर आप रेगुलर एक निश्चित अमाउंट का निवेश करेंगे तो कुछ समय बाद आपको रिटर्न के रूप में मोटी रकम हाथ लगेगी।
इस पॉलिसी में निवेश की कुछ शर्तें हैं जिन्हें पूरा करने वाले ही निवेश के लिए पात्र माने जाते हैं। पॉलिसी खरीदने वाली की उम्र 8 से 59 साल होनी चाहिए। 6 से 25 साल तक पॉलिसी का टर्म लिया जा सकता है और न्यूनतम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपये निर्धारित है जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं।
इसमें मैच्योरिटी अमाउंट टैक्स फ्री होती है। इस पॉलिसी में आप 16 साल, 21 साल या 25 साल का टर्म प्लान के विकल्प मिलते हैं। मृत्यु या पॉलिसी के मैच्योर होने पर परिवार यानी नॉमिनी को या पॉलिसीहोल्डर को बीमित रकम के रूप में सुरक्षा के साथ लाभ भी मिलता है।
इस पॉलिसी के तहत मैच्योरिटी की अधिकतम आयु 75 साल रखी गई है। खास बात यह है कि मेच्योरिटी के समय आपको मूल बीमित राशि के साथ-साथ बोनस और दूसरे बोनस भी मिलेंगे। जो कि पॉलिसी अवधि के अंत में जीवित रहने पर एक साथ मिलेंगे। बशर्ते कि सभी प्रीमियम का भुगतान किया गया हो।
अब सवाल यह है कि 233 रुपये का निवेश कब तक करना होगा और आपको कब 16 लाख रुपये का रिटर्न हासिल होगा। इसे एक उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति 23 साल की उम्र में 16 साल के टर्म प्लान और 10 लाख सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 10 साल तक रोजाना 233 रुपये भरने होंगे। इस तरह उसे कुल 855107 रुपये भरने होंगे। यह रकम मैच्योरिटी पर यानि 39 वर्ष की आयु पर 1665000 रुपये होगी। यानी की 39 साल की उम्र में पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी और रिटर्न दे दिया जाएगा।