LIC Jeevan Labh Policy: देश की सबसे भरोसेमेंद इंश्योरेंस कंपनियों में लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) का नाम सबसे ऊपर है। सरकार द्वारा संचालित इस कंपनी में करोड़ों लोगों ने निवेश किया हुआ है। एलआईसी की ग्राहकों को पेंशन, टर्म, लाइफ, एंडोमेंट पॉलिसी बेचती है। ग्राहक इसमें निवेश कर खुद को आर्थित तौर मजबूत बनाते हैं। एलआईसी की पॉलिसी को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसमें गरीब से लेकर अमीर तक निवेश कर सकते हैं।
यूं तो एलआईसी तमाम पॉलिसी है लेकिन आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं जिसमें रोजाना 117 रुपये का निवेश कर आप 8 लाख रुपये की मोटी रकम हासिल कर सकते हैं। इस पॉलिसी का नाम जीवन लाभ है। ये एक सीमित प्रीमियम भुगतान के साथ, नॉन-लिंक्ड लाभ पॉलिसी है।
मृत्यु या पॉलिसी के मैच्योर होने पर इस योजना में आपके परिवार यानि नॉमिनी को या पॉलिसी धारक को बीमित रकम के रूप में सुरक्षा के साथ लाभ भी मिलता है। योजना में मिलने वाली मैच्योरिटी राशि लाभ की रकम पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है। इस पॉलिसी में आप 16 साल, 21 साल या 25 साल के विभिन्न विकल्पों के साथ पॉलिसी कार्यकाल चुन सकते हैं। इस तरह समझिए कैसे आपको रोजाना 117 रुपये निवेश से मिलेंगे 8 लाख रुपये:-
उम्र: 29
टर्म: 16
पीपीटी: 10
डीएबी: 500000
डेथ सम एश्योर्ड: 500000
बेसिक सम एश्योर्ड: 500000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –
वार्षिक: 43834 (41946 + 1888)
अर्धवार्षिक: 22140 (21187 + 953)
त्रैमासिक: 11182 (10700 + 482)
मंथली: 3728 (3567 + 161)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 120
फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –
वार्षिक: 42890 (41946 + 944)
अर्धवार्षिक: 21664 (21187 + 477)
त्रैमासिक: 10941 (10700 + 241)
मंथली: 3647 (3567 + 80)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 117
कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 429844 रुपये
मैच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न:
एस.ए: 500000
बोनस: 344000
एफएबी: 12500
कुल अनुमानित रिटर्न: 856500 रुपये
उपरोक्त उदाहण के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 29 वर्ष की उम्र में 16 साल के टर्म प्लान के साथ 500000 सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 10 साल तक रोजाना 117 रुपये भरने होंगे। इस तरह उसे कुल 429844 रुपये रुपये भरने होंगे। यह रकम मैच्योरिटी पर 856500 रुपये होगी।