LIC Jeevan Labh: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) में निवेश करने वालों का भविष्य वित्तीय तौर पर सुरक्षित माना जाता है। एलआईसी की अलग-अलग पॉलिसी हैं। इन पॉलिसी को पॉलिसीधारक की जरूरतों और वित्तीय हालातों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। आज हम आपको इन पॉलिसी में से एक ‘जीवन लाभ’ पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं। इस पॉलिसी में पॉलिसीधारक को कई फायदें दिए जाते हैं।
यह सीमित प्रीमियम भुगतान वाली एंडॉवमेंट एश्योरेंस पॉलिसी है। यह आठ वर्ष से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए है। इसमें अतिरिक्त भुगतान पर अतिरिक्त लाभ मिलता है। इस योजना के तहत मैच्योरिटी की अधिकतम आयु 75 साल रखी गई है। अगर किसी की उम्र 40 साल हो गई है तो वह रोजाना 133 रुपए के निवेश से 15,000 रुपए की प्रतिमाह पेंशन पा सकता है। यही नहीं पॉलिसीधारक को पॉलिसी के मैच्योर होने पर और भी कई सारे फायदें मिलेंगे।
उम्र :40
टर्म : 25
पीपीटी :16
डीएबी. : 1000000
डेथ सम एश्योर्ड :1000000
बेसिक सम एश्योर्ड :1000000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम –
वार्षिक: 49869 (47722 + 2147)
अर्धवार्षिक: 25191 (24106 + 1085)
त्रैमासिक: 12723 (12175 + 548)
मंथली: 4241 (4058 + 183)
फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –
वार्षिक: 48796 (47722 + 1074)
अर्धवार्षिक: 24648 (24106 + 542)
त्रैमासिक: 12449 (12175 + 274)
मंथली: 4149 (4058 + 91)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 133
मैच्योरिटी पर अनुमानित रिटर्न:
सम एश्योर्ड. : 1000000
बोनस: 1250000
एफएबी. : 450000
कुल अनुमानित रिटर्न: 2700000
पेंशन शुरू होने की उम्र: 66
उदाहरण: उपरोक्त आकंड़ों के हिसाब से अगर कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र में इस पॉलिसी में निवेश करना शुरू करता है तो 25 साल के टर्म प्लान पर रोजाना 133 रुपए के निवेश करने पर उसे 65 साल की उम्र में 2700000 रुपए का कुल अनुमानित रिटर्न मिलेगा। 25 साल के टर्म प्लान पर पॉलिसीधार को सिर्फ 16 साल ही प्रीमियम अदा करना है। वहीं 66 साल की उम्र से प्रतिमाह 15,000 रुपए की पेंशन भी मिलना शुरू हो जाएगी। अगर आप कुल अनुमानित रिटर्न नहीं लेते हैं तो 66 साल की उम्र से आपको प्रतिमाह करीब 15 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी। हालांकि यह पॉलिसीधारक पर निर्भर करता है कि वह कब तक पेंशन की सुविधा लेना चाहता है। पेंशन बंद करवाने पर उसे कुल अनुमानित रिटर्न की पूरी रकम वापस कर दी जाएगी।

