लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक है। करोड़ों लोगों ने इस कंपनी की पॉलिसी में अपना पैसा निवेश कर रखा है। एलआईसी की पॉलिसी को हर वर्ग को ध्यान में डिजाइन किया जाता है। इस वजह से गरीब से लेकर अमीर तक एलआईसी की किसी न किसी पॉलिसी में निवेश कर रहा है।

यूं तो एलआईसी की अलग-अलग पॉलिसी हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी पॉलिसी के बार में बताएंगे जिसमें रोजाना 99 रुपये का निवेश कर आप 6 लाख से ज्यादा की रकम जुटा सकते हैं। इस पॉलिसी का नाम Jeevan Labh (936) है। इस पॉलिसी को 8 से 59 साल के उम्र के बीच के लोग ही ले सकते हैं। पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 75 साल है। 16 से 25 साल तक का पॉलिसी टर्म लिया जा सकता है।

कम से कम दो लाख रुपए सम एश्योर्ड लेना होगा। अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। एक्सिडेंटल डेथ और दिव्यांगता पर मिलने वाला मुआवजा भी दिया जाता है। अब सवाल यह है कि रोजाना 99 रुपये का निवेश आपको कितने दिनों तक करना होगा और 6 लाख रुपये की यह रकम आपको कब मिलेगी? इसे हम एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं।

उम्र: 47
टर्म: 16
पीपीटी: 10
डीएबी: 400000
डेथ सम एश्योर्ड: 400000
बेसिक सम एश्योर्ड: 400000

फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5% टैक्स के साथ
वार्षिक: 37186 (35585 + 1601)
अर्धवार्षिक: 18781 (17972 + 809)
त्रैमासिक: 9483 (9075 + 408)
मासिक: 3161 (3025 + 136)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 101

फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद 2.25% टैक्स के साथ
वार्षिक: 36386 (35585 + 801)
अर्धवार्षिक: 18376 (17972 + 404)
त्रैमासिक: 9279 (9075 + 204)
मासिक: 3093 (3025 + 68)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 99

कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 3,64,660

मैच्योरिटी पर कुल अनुमानित रिटर्न:
एसए: 4,00,000
बोनस: 2,75,200
एफएबी: 10000
कुल अनुमानित रिटर्न: 6,85,200