LIC Jeevan Anand: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है। कंपनी ने इस साल एक फरवरी को जीवन आनंद (टेबल नंबर 915) को लॉन्च किया है। यह एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी में से एक है। यह पॉलिसी एडोमेंट और लाइफ प्लान का मिश्रण है। इसके तहत आपको पॉलिसी पीरियड की समाप्ति के बाद मैच्योरिटी पर रिटर्न तो मिलता ही है साथ ही पूरे जीवनभर सम एश्योर्ड (लाइफ लॉन्ग कवरेज) की कवरेज रहती है। लिक्विडिटी और निवेश के हिसाब से यह एलआईसी की बेहतरीन पॉलिसी में गिनी जाती है।
यह पॉलिसी उनके लिए बेहद फायदेमंद है जो जीवित रहते मोटा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं और अपनी मृत्यु के बाद परिवार को आर्थिक रूप से कुछ देना चाहते हैं। आप जितने का भी सम एश्योर्ड लेते हैं इस पॉलिसी में उसके 125 फीसदी लाइफ की कवरेज रहेगी।
ये हैं पॉलिसी लेने की शर्तें:-
1. 18 से 50 साल के व्यक्ति इसमें निवेश के लिए पात्र हैं
2. यह एक लॉन्ग टर्म प्लान है इसमें पॉलिसीधारक 15 ले 35 वर्ष के टर्म प्लान को चुन सकते हैं
3. न्यूनतम 1 लाख रुपये के सम एश्योर्ड के साथ इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है
4. अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं
5. बोनस सुविधा भी मिलती है।
उम्र: 26
टर्म: 20
डीएबी: 400000
डेथ सम एश्योर्ड: 500000
बेसिक सम एश्योर्ड: 400000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5% टैक्स के साथ
वार्षिक: 23857 (22830 + 1027)
अर्धवार्षिक: 12052 (11533 + 519)
त्रैमासिक: 6087 (5825 + 262)
मासिक: 2029 (1942 + 87)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 65
फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद 2.25% टैक्स के साथ
वार्षिक: 23344 (22830 + 514)
अर्धवार्षिक: 11792 (11533 + 259)
त्रैमासिक: 5956 (5825 + 131)
मासिक: 1986 (1942 + 44)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 63
कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 467393
मैच्योरिटी के टाइम पर अनुमानित रिटर्न:
सम एश्योर्ड: 400000
बोनस: 336000
फाइनल एडिशनल बोनस: 28000
मैच्योरिटी के समय कुल अनुमानित रिटर्न: 764000+ 400000 रुपये का लाइफ टाइम रिस्क कवर
मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति 26 वर्ष की उम्र में 20 साल के टर्म प्लान में निवेश करना शुरू करता है। इसके साथ ही वह 400000 रुपये का सम एश्योर्ड चुनता है। ऐसे में उसे पहले साल 23344 रुपये का प्रीमियम का भुगतान करना होगा जो कि हर महीने के हिसाब से 65 रुपये होगा। इसके बाद दूसरे साल से प्रीमियम घट जाएगा क्योंकि टैक्स दर 2.25% हो जाएगी। इस लिहाज से प्रति वर्ष 23344 रुपये यानी हर दिन 63 रुपये निवेश करने होंगे। यह प्रीमियम आपको 20 साल तक भरना होगा। इसके बाद मैच्योरिटी पर 764000 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही
4.5% टैक्स के साथ फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरना होगा। यह सालाना 70784 रुपये होगा। ग्राहक को इस हिसाब से 193 रुपये रोजाना भरने होंगे। हालांकि फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद 2.25% टैक्स के साथ यह 189 रुपये हो जाएगी। उपरोक्त कैल्कुलेशन के हिसाब से आपको मैच्योरिटी पर 6960000 रुपए मिलेंगे। इसके साथ ही 400000 रुपये का लाइफ टाइम रिस्क कवर भी मिलेगा।