LIC Jeevan Anand: पैसों की बचत के साथ-साथ उसे सही जगह पर निवेश करना भी जरूरी माना जाता है। कई लोग सुरक्षित निवेश करना जानते हैं तो कई लोग रिस्क लेकर अपना पैसा डूबाना।
अगर आप सुरक्षित निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) की जीवन आनंद (टेबल नंबर 915) को चुन सकते हैं। यह पॉलिसी एडोमेंट और लाइफ प्लान का मिश्रण है। इसके तहत आपको मैच्योरिटी पर रिटर्न तो मिलता ही है साथ ही पूरी जिंदगी सम एश्योर्ड यानी लाइफ लॉन्ग कवरेज भी मिलती है।
यह पॉलिसी उनके लिए बेहद फायदेमंद है जो जीवित रहते मोटा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं और अपनी मृत्यु के बाद परिवार को आर्थिक रूप से कुछ देना चाहते हैं। आप जितने का भी सम एश्योर्ड लेते हैं इस पॉलिसी में उसके 125 फीसदी लाइफ की कवरेज रहेगी।
ये हैं पॉलिसी लेने की शर्तें:-
1. न्यूनतम 1 लाख रुपये के सम एश्योर्ड के साथ इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है
2. अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं
3. बोनस सुविधा भी मिलती है।
4. 18 से 50 साल के व्यक्ति इसमें निवेश के लिए पात्र हैं
5. यह एक लॉन्ग टर्म प्लान है इसमें पॉलिसीधारक 15 ले 35 वर्ष के टर्म प्लान को चुन सकते हैं।
उम्र: 45
टर्म: 27
डीएबी: 800000
डेथ सम एश्योर्ड: 1000000
बेसिक सम एश्योर्ड: 800000
फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5% टैक्स के साथ
वार्षिक: 40611 (38862 + 1749)
अर्धवार्षिक: 20520 (19636 + 884)
त्रैमासिक: 10366 (9920 + 446)
मासिक: 3456 (3307 + 149)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 111
फर्स्ट ईयर प्रीमियम के बाद 2.25% टैक्स के साथ
वार्षिक: 39736 (38862 + 874)
अर्धवार्षिक: 20078 (19636 + 442)
त्रैमासिक: 10143 (9920 + 223)
मासिक: 3381 (3307 + 74)
वाईएलवी मोड एवरेज प्रीमियम/प्रतिदिन: 108
कुल अनुमानित देय प्रीमियम: 1073747
मैच्योरिटी के टाइम पर अनुमानित रिटर्न:
सम एश्योर्ड: 800000
बोनस: 993600
फाइनल एडिशनल बोनस: 536000
मैच्योरिटी के समय कुल अनुमानित रिटर्न: 23,29,600+ 800000 रुपये का लाइफ टाइम रिस्क कवर
मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति 47 वर्ष की उम्र में 27 साल के टर्म प्लान के तहत इस पॉलिसी में निवेश करना शुरू करता है। इसके साथ ही वह 800000 रुपये का सम एश्योर्ड चुनता है। ऐसे में उसे पहले साल 39736 रुपये का प्रीमियम का भुगतान करना होगा जो कि हर दिन के हिसाब से 108 रुपये ( दूसरे साल से प्रीमियम घटने के बाद) होगा। यह प्रीमियम आपको 27 साल तक भरना होगा। उपरोक्त कैल्कुलेशन के हिसाब से आपको मैच्योरिटी पर 2329600 रुपए अनुमानित रिटर्न के तौर पर मिलेंगे। इसके साथ ही 800000 रुपये का लाइफ टाइम रिस्क कवर भी मिलेगा।