LIC Jeevan Akshay Policy: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक है। इस कंपनी की पॉलिसी में निवेश करना एक निवेशकर्ता को भविष्य में आर्थिक तौर पर मजबूत करता है। कंपनी ने हाल में अपनी पॉपुलर पॉलिसी ‘जीवन लक्ष्य’ को फिर से शुरू किया है। यह एक एन्यूटी प्लान है। इसमें एकमुश्त निवेश कर तुरंत पेंशन का लाभ लिया जा सकता है।

सबसे पहले बात करें इस पॉलिसी की शर्तों की तो हर कोई इसमें निवेश नहीं कर सकता। एलआईसी ने अपनी हर पॉलिसी की तरह इस पॉलिसी में भी निवेश के लिए शर्तें बनाई हैं। शर्तों के मुताबिक इसमें न्यूनतम 1,00,000 रुपये का निवेश करके पॉलिसी ली जा सकती है वहीं अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। कंपनी इसके लिए 30 से 85 वर्ष की आयु को पात्र मानती है।

आपको पेंशन कैसे चाहिए इसके लिए आपको 10 तरह के विकल्प दिए जाते हैं। इन्हें पॉलिसीधारक की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। पेंशन के लिए अगर आप इन विकल्पों में किसी भी विकल्प का सेलेक्ट करते हैं तो आपको तुरंत पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। इनमें से एक विकल्प ‘Annuity payable for life at a uniform rate’ (प्रति महीने पेंशन विकल्प ‘A’) का भी होता है।

अगर आप इस पॉलिसी में एकमुश्त 6108000 रुपये का निवेश करते हैं तो हर महीने 32 हजार रुपये की पेंशन (विकल्प ‘A’ के जरिए) पा सकते हैं। इस उदाहरण से जानें कैसे:-

उम्र: 48
सम एश्योर्ड: 6000000
एकमुश्त प्रीमियम: 6108000

पेंशन:
वार्षिक: 399300
अर्धवार्षिक: 196050
तिमाही: 97200
मंथली: 32175

उदाहरण के तौर पर अगर कोई 48 साल का व्यक्ति विकल्प ‘A’ को चुनता है। इसके साथ ही वह 6000000 रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है। तो उसे 6108000 रुपये के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उसे प्रति माह 32000 रुपये की पेंशन मिलेगी। मृत्यु के बाद यह पेंशन आना बंद हो जाएगी।