Life Insurance Corporation of India Jeevan Akshay-VII:  लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) ग्राहकों को अलग-अलग तरह ही पॉलिसी ऑफर करती हैं। एलआईसी में निवेश करना अन्य कंपनियों की बीमा पॉलिसी में निवेश करने से ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। एलआईसी एक सरकार द्वारा संचालित कंपनी है लिहाजा लोगों का इसपर भरोसा है।

यही है वजह है कि गरीब से लेकर अमीर वर्ग के लोग इस कंपनी की पॉलिसी में निवेश करते हैं। नौकरीपेशा लोगों को अक्सर नौकरी के बाद यानी रिटायरमेंट के बाद किस तरह जीवन यापन होगा इसकी चिंता सताए रखती है। रिटारमेंट के बाद सोर्स ऑफ इनकम बेहद ही सीमित रह जाते हैं या फिर होते ही नहीं। ऐसे में पेंशन ही एकमात्र विकल्प बचता है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि नौकरीपेशा लोग समय रहते ही हर महीने अपने लिए थोड़ी पेंशन की व्यवस्था कर लें।

एलआईसी ने ग्राहकों की इसी जरूरत को महसूस करते हुए हाल में एक एन्यूटी प्लान यानी पेंशन पॉलिसी लॉन्च की है। एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम ‘जीवन अक्षय’ पॉलिसी है। इसमें ग्राहकों को तुरंत पेंशन का लाभ मिलने लगता है।

खास बात यह है कि इसमें एकबार प्रीमियम भरकर पॉलिसीधारक को जिंदगीभर फायदा मिलता रहता है। 30 से 85 साल के लोग इसमें निवेश के लिए पात्र हैं। पॉलिसी को खरीदने के लिए किसी तरह के मेडिकल की जरूरत नहीं होती। एन्यूटी चुनने के लिए पॉलिसीधारक को 10 अलग-अलग विकल्प दिए जाते हैं। इस पॉलिसी को आप न्यूनतम 1,00,000 रुपये के निवेश में खरीद सकते हैं।

इस पॉलिसी में एकमुश्त निवेश कर आप हर महीने 10 हजार रुपये की पेंशन पा सकते हैं। इस पॉलिसी के तहत ग्राहकों को एन्यूटी पर 10 तरह के विकल्प मिलते हैं। अगर आप तुरंत पेंशन पाना चाहते हैं तो ऑप्शन ‘A’ यानी Annuity payable for life at a uniform rate के विकल्प को चुनें। आइए उदारहरण से समझते हैं कि कैसे कोई व्यक्ति इसके जरिए हर महीने 14 हजार रुपये पा सकता है:-

उम्र: 35
सम एश्योर्ड: 2200000
एकमुश्त प्रीमियम: 2239600

पेंशन:
सालाना: 130570
अर्धवार्षिक: 64185
तिमाही: 31845
मंथली: 10551

मान लीजिए अगर कोई 35 साल का व्यक्ति ऑप्शन ‘A’ यानी ‘Annuity payable for life at a uniform rate’ (प्रति महीने पेंशन) को चुनता है। इसके साथ ही वह 2200000 रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है। तो उसे 2239600 रुपये के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उसे प्रति माह 10551 रुपये की पेंशन मिलेगी। जो कि सालाना 130570, अर्धवार्षिक 64185 रुपये और तिमाही के हिसाब से 31845 रुपये होगी। यह पेंशन जब तक पॉलिसीधार जीवित रहता है तब तक मिलेगी। वहीं मृत्यु के बाद यह पेंशन आना बंद हो जाएगी।