LIC Jeevan Akshay Life Insurance Corporation of India pension policy: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) ग्राहकों को अलग-अलग पॉलिसी ऑफर करती है। देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक एलआईसी ने हाल ही में एन्यूटी प्लान ‘जीवन अक्षय’ शुरू किया है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को एकमुश्त निवेश पर तुरंत पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। यह पेंशन पॉलिसीधारक को जिंदगीभर के लिए दी जा रही है।
जीवन अक्षय पॉलिसी कंपनी का ऐसा प्लान है जिसे बंद कर दिया गया था लेकिन अब इसे फिर से शुरू किया गया है। यह कंपनी के सबसे पॉपुलर प्लान में से एक माना जाता है। ऐसे लोग जो कि पेंशन की टेंशन लेते हैं उनके लिए यह बेहद पसंदीदा प्लान है।
इसमें न्यूनतम 1,00,000 रुपये के निवेश कर पॉलिसी शुरू की जा सकती है। वहीं अधिकतम की कोई सीमा नहीं। कंपनी ने 30 से 85 साल के लोगों को इसके लिए पात्र माना है। खास बात यह है कि पॉलिसीधारक को पेंशन किस तरह से रिसीव करनी है इसके लिए उन्हें 10 अलग-अलग विकल्प दिए जाते हैं।
हालांकि यह बात तुरंत पेंशन पाने वाले विकल्प की हो रही है तो इसके लिए ऑप्शन ‘A’ यानी Annuity payable for life at a uniform rate के विकल्प को चुनें। इस पॉलिसी में एकमुश्त निवेश कर आप हर महीने 36 हजार रुपये की पेंशन पा सकते हैं।
उम्र: 45
सम एश्योर्ड: 7000000
एकमुश्त प्रीमियम: 7126000
पेंशन:
वार्षिक: 451150
अर्धवार्षिक: 221725
तिमाही: 109900
मंथली: 36429
उदाहरण के तौर पर अगर कोई 45 साल का व्यक्ति ऑप्शन ‘A’ यानी ‘Annuity payable for life at a uniform rate’ (प्रति महीने पेंशन) को चुनता है। इसके साथ ही वह 7000000 रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है। तो उसे 7126000 रुपये के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उसे प्रति माह 36429रु की पेंशन मिलेगी। मृत्यु के बाद यह पेंशन आना बंद हो जाएगी।