LIC Jeevan Akshay Policy: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक है। यह सरकार द्वारा संचालित है इस वजह से इसपर लोगों का भरोसा कायम रहता है। हाल में कंपनी ने अपनी पॉपुलर पॉलिसी ‘जीवन अक्षय’ को फिर से शुरू किया है। इस पॉलिसी में एकमुश्त निवेश कर पॉलिसीधारकों को प्रति माह पेंशन मिलती है। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के सब्सक्राइबर्स और पेंशन की प्लानिंग करने वालों के बीच यह पॉलिसी काफी पॉपुलर है।

अगर आपके पास निवेश के लिए पैसा है और पेंशन की व्यवस्था करना चाहते हैं तो इस पॉलिसी में निवेश करना बेहतर साबित हो सकता है। बात करें इस पॉलिसी की शर्तों की तो न्यूनतम एन्युटी 12,000 रुपये सालाना फिक्सड की गई है। न्यूनतम निवेश की सीमा 1 लाख रुपये है। यानी की इससे कम की एन्यूटी आप नहीं ले सकते। वहीं अधिकतम एन्यूटी यानी पेंशन की कोई लिमिट नहीं है। यह पॉलिसीधारक पर निर्भर करता है कि वह कितना भी निवेश करें।

30 से 85 साल की उम्र के लोग इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं। इस पॉलिसी में लोन की सुविधा भी मिलती है। पॉलिसी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीदा जा सकता है। पॉलिसीधारक को इस पॉलिसी में पेंशन पाने के लिए 10 अलग-अलग विकल्प मिलते हैं। इनमें से एक विकल्प ‘A’ है। इसमें ग्राहकों को ‘Annuity Payable for Life at a Uniform Rate’ के तहत फायदा मिलता है। इस पॉलिसी में एकमुश्त निवेश कर आप हर महीने 28 हजार रुपये की पेंशन पा सकते हैं।

उम्र: 31
सम एश्योर्ड: 6000000
एकमुश्त प्रीमियम: 6108000

पेंशन:
वार्षिक: 351900
अर्धवार्षिक: 172950
तिमाही: 85800
मंथली: 28425

उदाहरण के तौर पर अगर कोई 31 साल का व्यक्ति विकल्प ‘A’ को चुनता है। इसके साथ ही वह 6000000 रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है। तो उसे 6108000 रुपये के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इस निवेश के बाद उसे प्रति माह 28425 रुपये की पेंशन मिल सकेगी। मृत्यु के बाद यह पेंशन आना बंद हो जाएगी।