LIC Bima Jyoti Policy: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) ने ‘बीमा ज्योति’ के नाम से एंडोमेंट प्लान लॉन्च किया है। इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें निवेश कर आप टैक्स सेविंग तो करेंगे ही साथ ही आपको गारंटीड रिटर्न भी दिया जाएगा। इस पॉलिसी में आपको 50 रुपये प्रति हजार रुपये के हिसाब से गारंटीड एडिशन मिलता है। यानी प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के आखिर में मूल बीमित राशि पर प्रति एक हजार रुपये पर 50 रुपये अतिरिक्त जुड़कर मिलेंगे।

यह एक नॉन लिंक्ड प्लान है यानी इसका बाजार के उतार-चढ़ाव से कोई संबंध नहीं है। यह एक लिमिटेड पीरियड प्लान है यानी पॉलिसीधारक को चुने हुए पॉलिसी पीरियड से कम समय तक भुगतान करना होता है। पॉलिसी में कम से कम 90 दिन के बच्चे से लेकर 60 साल से कम उम्र के व्यक्ति निवेश के लिए पात्र हैं। यानी आप अपने बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस पॉलिसी को बच्चे के नाम पर भी ले सकते हैं।

इस पॉलिसी में न्यूनतम सम एश्योर्ड एक लाख रुपये है तो अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है। 15 और 20 साल के दो पॉलिसी टर्म मिलेंगे। वहीं प्रीमियम पेइंग टर्म की बात करें तो जितने साल का पॉलिसी टर्म चुनेंगे उससे पांच साल कम तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

यानी कि अगर कोई 15 साल टर्म को चुनता है तो उसे 10 साल तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा और 20 साल टर्म प्लान चुनने पर 15 साल प्रीमियम का भुगतान करना होगा। मैच्योरिटी के समय न्यूनतम उम्र 18 साल तो अधिकतम उम्र 75 साल तय की गई है। आपको इसमें सेक्शन 80सी और 10 10डी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है। खास बात यह भी है कि इसमें पॉलिसीधारक को पांच राइडर्स उपलब्ध होते हैं।

आप इस पॉलिसी में 15 साल तक रोजाना 53 रुपये का निवेश कर 400000 रुपये मैच्योरिटी के समय गारंटीड पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे:-

उम्र: 50
टर्म: 20
पीपीटी: 15
एडीडीएबी: 200000
डेथ सम एश्योर्ड: 250000
बेसिक सम एश्योर्ड: 200000

फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5 फीसदी टैक्स के साथ –

वार्षिक: 19934 (19076 + 858)
अर्धवार्षिक: 10068 (9634 + 434)
त्रैमासिक: 5084 (4865 + 219)
मंथली: 1695 (1622 + 73)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 54

फर्स्ट ईयर प्रीमियम भरने के बाद घटे हुए टैक्स के साथ –

वार्षिक: 19505 (19076 + 429)
अर्धवार्षिक: 9851 (9634 + 217)
त्रैमासिक: 4974 (4865 + 109)
मंथली: 1658 (1622 + 36)
वाईएलवाई मोड औसत प्रीमियम/प्रतिदिन: 53

मैच्योरिटी के समय कुल गारंटीड रिटर्न: 4,00,000 रुपये।